कुछ लोग अंधविश्वास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और दूसरों को भी इसमें शामिल करने के लिए उलटी सीधी हरकतें करते हैं। साफ शब्दों में कहें तो अधविश्वास को बढ़ावा देने वालों वाले ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक पादरी भगवान पर भरोसा रखने की बात कह शेर के बाड़े में कूद गया।
वायरल वीडियो में एक अफ़्रीकी पादरी को चिड़ियाघर में मौजूद शेर के पिंजरे में घुसता दिखाई दे रहा है। इसके बाद पादरी शेर के साथ खेलते हुए यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि भगवान के आदमी को कुछ नहीं हो सकता। वीडियो को @mufasatundeednut के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।
‘कुछ नहीं होगा क्योंकि ईश्वर का है आशीर्वाद’
वीडियो में नीला सूट पहने एक व्यक्ति कई लोगों की मौजूदगी में पिंजरे में जाते देखा जा सकता है। इस व्यक्ति को ‘पादरी डैनियल’ के रूप में जाना जाता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उस पर ईश्वर का आशीर्वाद है और शेरों के झुंड से घिरे होने पर भी उसे कुछ नहीं हो होगा। वीडियो में पादरी शेरों को थप्पड़ मारते भी दिखाई दे रहा है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
augingenuity ने लिखा, ‘वह शेर जंगली नहीं है, प्रशिक्षित है। भगवान जरूरत पड़ने पर चमत्कार करते हैं, अपनी शक्तियां दिखाने के लिए नहीं।’ एक ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि शेर भूखे हैं।’ एक ने लिखा, ‘ईश्वर की शक्ति आत्मप्रशंसा के लिए नहीं है। बाइबल में सभी चमत्कार दिखावे के लिए नहीं बल्कि आवश्यकता के कारण पैदा हुए थे।’
एक अन्य ने लिखा, ‘शेर तो जंगल में रहते हैं, इन साहब को उनसे भी मिलने के लिए जाना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि पादरी के वहां पहुँचने से पहले शेरों के साथ कुछ किया गया होगा, तभी वो इस तरह शांत बैठे हैं।’ एक ने लिखा, ‘वीडियो ध्यान से देखने पर पता लग जायेगा कि शेरों का ट्रेनर वहां मौजूद है जो उनका ध्यान भटकाए हुए हैं और पादरी साहब बहादुरी दिखा रहे हैं।