गुजरात समेत देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा में कुछ नया देखने को मिलता है। हालांकि कई लोग ऐसे होते हैं जो शाम को जाकर गरबा नहीं खेल पाते। ऐसे में कहीं ऑफिस में गरबा आयोजित किया जाता है तो कुछ उत्साहित लोग ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर गरबा खेलने लगते हैं। अब मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री गरबा कर रहे हैं।

वैसे तो हमेशा लोकल ट्रेन अपनी भीड़, यात्रियों के बीच होने वाली मारपीट को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है लेकिन अब मुंबई लोकल ट्रेन गरबा को लेकर चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्री ट्रेन के गलियारे में खड़े होकर गरबा डांस कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो देख क्या बोले लोग?

ट्रेन में गरबा खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शुभम नाम के यूजर ने लिखा, ‘क्या होगा अगर इसी लोकल ट्रेन में कोई नमाज पढ़ ले तो?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस ट्रेन में सफ़र करने वाला कोई भी हो सकता है, किसी के परिजन की तबियत खराब होती तो कोई परेशानी में होगा। हमें सार्वजनिक वाहनों में ऐसा करने से बचना चाहिए।’

एक ने लिखा, ‘शायद यह उस वक्त का वीडियो नहीं है जब भीड़ अधिक होती है। वरना हाथ हिलाने की जगह नहीं होती, गरबा की तो बात ही मत करो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं ये देखकर सोच रहा हूं कि मैं वहां क्यों नहीं था, कितना मजेदार है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई के स्थानीय लोगों के पास ऐसे समूह हैं जहां अजनबी जीवन भर के लिए दोस्त बन जाते हैं।’ एक ने लिखा, ‘अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही होगी, उसके लिए जिम्मेदार कौन है?’

बता दें कि इस वीडियो को @mumbaiheritage नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट 18 अक्टूबर को साझा किया गया था। तब से, इसे 81,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।