Train Journey Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स को हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी। यूजर्स इस कंफ्यूजन में हैं कि आखिर वो रिएक्ट कैसे करें? वीडियो एक शख्स की है जो रेल की एसी बोगी से ट्रैवल कर रहा है। हालांकि, यात्रा के दौरान वो ऐसी हरकत करता है, जिससे बहस छिड़ जाती है।

खिड़की से बाहर फेंकना चाहा कप

वीडियो जिसे एक्स पर @Kanicvf07 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स एसी बोगी की साइड लोअर बर्थ पर बैठा हुआ है। वो कॉफी पी रहा है। कॉफी खत्म होने के बाद वो कप खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश करता है। हालांकि, शीशा लगा रहने के कारण कप अंदर उसकी गोद पर गिर जाता है।

घर बना युद्ध का मैदान! दादा-पोते ने सरेआम उठा लिए ‘हथियार’, Viral Video देख यूजर्स ने पूछा – आखिर ऐसी क्या बात हो गई?

वीडियो में दिखाया गया है कि ऐसा होने के बाद यात्री खुद में ही असहज हो जाता है और हाथ में कप उठाकर इधर उधर झांकने लगता है। पर उसकी यह हरकत किसी यात्री ने कैमरे में कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो ने सनसनी फैला दी।

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ ने इस घटना को मजाकिया अंदाज में लिया, जबकि कुछ लोगों ने इस सिविक सेंस में कमी के रूप में देखा और नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि कुछ लोगों के पास पब्लिक प्लेस पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं, कैसे रहना चाहिए, उसकी समझ नहीं होती है।

दादी की पहली हवाई यात्रा! पोते ने जन्मदिन पर दिया प्यारा सरप्राइज, एयर होस्टेस ने भी अम्मा का बड़े प्यार से किया स्वागत, Viral Video

  • एक यूजर ने लिखा – लगता है भाई पहली बार एसी बॉगी में बैठा है। अभी उसे तमीज सीखने में समय लगेगा।
  • दूसरे यूजर ने लिखा – कुछ लोगों के पास पैसे तो आ जाते हैं पर तमीज नहीं। इस बात का यह एक बढ़िया उदाहरण है।
  • एक अन्य यूजर ने लिखा – भारत के लोगों में सिविक सेंस की बहुत कमी है। वो जहां बैठते हैं, वहीं गंदगी फैला देते हैं। उन्हें ऐसा करने में जरा भी शर्म नहीं आती।

बहरहाल, पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको क्या लगता है क्या ट्रेन या अन्य पब्लिक ट्रांस्पोर्ट या प्लेस पर इस तरह की हरकत सही है? कमेंट करके बताएं।