Train Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक और चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की गेट पर लटककर यात्रा कर रहे यात्रियों की लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना में बदल जाती है। वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन इसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है।
टक्कर के बाद पटरियों पर गिरा युवक
एक्स पर पोस्ट किए गए क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री ट्रेन की गेट पर खड़े होकर बाहर की ओर झूलते हुए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन पहले से ही रफ्तार में थी, और गेट बंद होने के कारण लोग दरवाजे पर लटककर सफर करने को मजबूर थे। तभी अचानक एक पैसेंजर का हाथ पास से गुजर रहे लोहे के पोल से जोरदार तरीके से टकरा जाता है।
टकराव इतना तेज होता है कि वीडियो देखने वाले भी सिहर जाते हैं। जबकि यात्री टक्कर के बाद पटरियों पर गिर जाता है। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है। हादमें यात्री का क्या हुआ, इस बात की स्पष्टता नहीं मिल पाई है। घटना का वीडियो दूसरे ट्रेन से सफर कर रहे यात्री ने रिकॉर्ड किया था, जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की, जबकि कई ने यात्रियों की लापरवाही को ही असली वजह बताया। एक कमेंट में लिखा गया— “सिर्फ एक सेकंड की गलती पूरी जिंदगी बदल सकती है।” दूसरे यूजर ने कहा— “इसे देखकर लग रहा है कि लोग अपनी जिंदगी को हल्के में लेते हैं, जबकि ट्रेन यात्रा में सुरक्षा सबसे जरूरी है।”
कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कई रूट्स पर भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि लोग मजबूरन गेट पर खड़े होते हैं। लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति में सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि रेलवे बार-बार यह अपील करता रहता है कि चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करना बेहद खतरनाक है।
बावजूद इसके, ऐसे वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं, जो बताता है कि जोखिम का अंदाजा होने के बावजूद लोग खतरा मोल लेना नहीं छोड़ते। यह वायरल वीडियो एक बड़ी चेतावनी है — “सिर्फ एक गलती आपसे आपकी जान छीन सकती है।”
