आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से बुरी तरह चुनाव हार चके हैं और इसी के साथ हॉट सीट पर उनका किली ढह चुका है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक केजरीवाल को 24743 और वर्मा को 21561 वोट मिले हैं। वोटों का अंतर कम है मगर यह हार अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ी है।
इस आर्टिकल में जानिए कि केजरीवाल को हराने वाले आखिर परवेश वर्मा कौन हैं। हर कोई इस समय उनके बारे में जानना चाह रहा है, क्योंकि अरविंज केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी उन्हें हरा नहीं सकती। इस समय परवेश वर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 07 नवम्बर 1977 को जन्में परवेश वर्मा की कुल आय ₹ 10.72 करोड़ है। इन्होंने एमबीए किया है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती स्वाति सिंह है। इनकी एक बेटा और दो बेटियां हैं।
कौन हैं परवेश वर्मा?
परवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर योगेंद्र शास्त्री को हराया। मई 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधान सभा के सदस्य बने। एक सितम्बर 2014 से शहरी विकास संबंधी स्थारयी समिति के सदस्य। हैं। एक सितम्बर 2014 से संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति, परामर्शदात्री समिति शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के सदस्य भी रहे हैं।
सीएम का चेहरा?
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा का कद पार्टी के अंदर काफी बढ़ता दिख रहा है। उन्हें दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार भी माना जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने पहुंचे हैं। हालांकि उनके अलावा सीएम की रेस में कई अन्य चेहरे भी हैं जिनमें बांसुरी स्वराज, मनोज वाजपेयी और रमेश बिधूड़ी का भी नाम शामिल हैं।