राजस्थान में विधानसभा चुनाव चल रहा है। सभी नेता अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर में पार्टी के स्थापना दिवस और सत्ता संकल्प यात्रा के समापन पर ‘सत्ता संकल्प महारैली’ का आयोजन हुआ था। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे लेकिन मंच पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जब हनुमान बेनीवाल को उठा लिया तो वह भड़क गए।
आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी मंच पर मौजूद थे, पूरा मंच कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था। इसी बीच दो उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मंच पर हनुमान बेनीवाल को उठाने की कोशिश की लेकिन हनुमान बेनीवाल ऐसा नहीं चाहते थे। उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक कार्यकर्ता उन्हें उठा चुके थे।
भड़क गए हनुमान बेनीवाल, कार्यकर्ता पर भड़के
हालांकि हनुमान बेनीवाल ने तुरंत उन्हें नीचे उतारने के लिए कहा और जैसे ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें नीचे उतारा, हनुमान बेनीवाल ने थप्पड़ जड़ दिया और कार्यकर्ता को मंच से धक्का मारकर पीछे कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@srajpurohit2600 ने लिखा, ‘इन कार्यकर्ताओं की ऐसी क्या मजबूरी है जो रोज-रोज बेइज्जती करवाते हैं?’ सुरेंद्र ने लिखा, ‘जब भरे मंच पर ये मान सम्मान मिलता है तो बंद कमरे में क्या होता होगा? आत्मसम्मान जैसी भी चीज होती है जो सर्वोपरि होनी चाहिए बाकी जैसी जिसकी सोच।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अकेला बंदा कांग्रेस-बीजेपी से लड़ने के साथ-साथ आर्थिक संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में गुस्सा भी आ जाता है कभी-कभी। हनुमान बेनीवाल को धैर्य रखना चाहिए।’
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि ‘ये मंच पर जो भी आगे बैठे हैं, ये सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए और माइक पर भाषण देने के लिए हैं। इनका ज़्यादा कोई काम नहीं है। उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को नौसिखियों की फौज तक कह दिया। उन्होंने आगे कहा कि कप्तान का काम होता है सभी को साथ लेकर चलना, फौज मरी हुई हो तो भी साथ में लेकर चलना पड़ता है। बताया जा रहा है कि इस सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल कई बार अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़क गए थे।