Parrot Dance Viral Video: इंटरनेट पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर यूजर्स का दिल खुश हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तोता डांस करता दिख रहा है। तोता पंजाबी गाने पर ठुमक-ठुमककर डांस करता दिख रहा है। मिट्ठू के डांस स्टेप देख इंटरनेट की जनता का दिल खुश हो गया है।
‘मेरी मम्मी नू’ गाने पर डांस करता दिखा तोता
इंस्टाग्राम पर rockingvibes92 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक तोता सुगंधा शर्मा के चार्टबस्टर पंजाबी गाने ‘मेरी मम्मी नू’ गाने पर डांस कर रहा है। गाना जो तोते के मालिक द्वारा एक लैपटॉप में प्ले किया गया है पर तोता गर्दन घुमा-घुमाकर डांस कर रहा है। तोता कभी गोल-गोल घूमता है, कभी फुदकता है तो कभी पूरी अदा से अपना गर्दन घुमाता है।
यह भी पढ़ें – पहली क्लास की बच्ची स्कूल बैग में लेकर चली गई ऐसी चीज, देखकर दंग रह गई टीचर, इधर-उधर भागने लगे बच्चे, Viral Video
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। यूजर्स ने निश्चित तौर पर खुश होकर वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, “वाह आपका तोता बात मान रहा है और मेरा वाला तो काटता रहता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “गर्दन तो बड़े अच्छे से घुमा रहा है, आपने इसे ट्रेन कैसे किया?” तीसरे यूजर ने लिखा, “लगता है तोता पिछले जन्म में प्रोफेशनल डांसर था।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे डांसर बनना था, गलती से तोता बन गया।”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक प्यारा वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो साथी को खोने के बाद शोक मना रहे हाथी का था। वीडियो में हाथी अपने लंबे समय के साथी रहे हाथी को खोने के बाद काफी व्यथित दिख रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, सर्कस के दो हाथियों – जेरी और मैग्डा – ने रूस में 25 साल साथ बिताए थे। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….
