No Confidence Motion: लोकसभा में अपने भाषण के दौरान अचानक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाना सबको चौंका गया। अपने भाषण के दौरान जब राहुल गांधी मोदी सरकार पर तीखे शब्द बाण चला रहे थे उसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ‘आप के लिए मैं पप्पू हूं, लेकिन मेरे दिल में आपके लिए नफरत नहीं है।’ इतना कहने के बाद राहुल गांधी सीधे प्रधानमंत्री की तरफ बढ़े और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद राहुल गांधी अपनी सीट पर वापस आ गए लेकिन सीट पर बैठने के बाद राहुल गांधी ने अपने पार्टी सासंद को आंख भी मारी। पीएम को गले लगाने और अपने साथी सांसद को आंख मारने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं।
एबी शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘एक वो आंखें थी प्रिया प्रकाश वरियर, एक यह आंखे हैं राहुल गांधी की प्रिया प्रकाश वरियर की आंख मारने की क्षमता को राहुल गांधी ने दिया जवाब क्या आंख मारी राहुल ने।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पप्पू समझते हैं कि वो प्रत्येक को मूर्ख बना सकते हैं।’ गावस्कर त्रिपाठी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कट्प्पा ने बाहूबली को क्यों मारा यह पता होने के बाद, यह पता करना है कि भाजपा के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने किसको आँख मारी’। साक्षी जोशी ने लिखा की ‘आज का सबसे बेहतरीन पल वो था जब राहुल गांधी ने पीएम को गले लगया. जो लोग इससे खुश नहीं हैं वो लोग दिखा रहे हैं कि राहुल गांधी ने आंख मारी’। एक यूजर ने लिखा कि ‘ जिस तरीक़े से राहुल गांधी ने जयोतिरादितय सिंघिंया की तरफ़ आँख मारी है…लगता है गले मिलने का idea उनका ही था।’
एक वो आंखें थी प्रिया प्रकाश वरियर
एक यह आंखे हैं राहुल गांधी की
प्रिया प्रकाश वरियर की आंख मारने की क्षमता को राहुल गांधी ने दिया जवाब
क्या आंख मारी राहुल ने@P26739892@PriyaPrakash_1@Sonameverma@aashi_81@Pooja_kushwaha_@pi@Bhartiysannari
#BhookampAaneWalaHai pic.twitter.com/rukCqKg6YO
— जो भी रख दो (@AB_SHUKLA1992) July 20, 2018
Pappu thinks he made a fool of every single one#NoConfidenceMotion#RahulGandhi pic.twitter.com/kpGPnjQILU
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) July 20, 2018
कट्प्पा ने बाहूबली को क्यों मारा यह पता होने के बाद, यह पता करना है कि भाजपा के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने किसको #आँख मारी
— गवास्कर Tripathi (@GawaskarTripat2) July 20, 2018
Oh that wink my friend! Hit them hard where it hurts..Congratulations for unearthing their mines of lies & a fantastic speech @RahulGandhi pic.twitter.com/lMlBFoYGwv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 20, 2018
जिस तरीक़े से राहुल गांधी ने जयोतिरादितय सिंघिंया की तरफ़ आँख मारी है लगता है गले मिलने का idea उसका ही था #PappuhugsPM pic.twitter.com/gctXn87Z57
— Parvesh Singhaal (@Singhal9Parvesh) July 20, 2018
Rahul Gandhi hugs Narendra Modi! @sifydotcom cartoon #RahulGandhi #NoConfidenceVote pic.twitter.com/ScjrJhUywJ
— Satish Acharya (@satishacharya) July 20, 2018
आपको बता दें कि इससे पहले सदन में शुक्रवार (20 जुलाई) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण से पहले भी सोशल मीडिया पर उनके भाषण को लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही थीं। कई यूजर्स ने इसपर फनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि सदन में राहुल गांधी के भाषण के दौरान 10 की तीव्रता से भूकंप आ सकता है।’
