प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कड़ी आलोचना कर दी तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल उस पर इसी बात के लिए बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने इस मसले पर सुअर का बच्चा शब्द का इस्तेमाल किया और जवाब दिया।
दरअसल, गुरुवार (पांच सितंबर, 2019) को एबीपी न्यूज ने सबसे मजबूत प्रधानमंत्री को लेकर सर्वे किया था। सर्वे में मोदी सबसे मजबूत पीएम बताए गए थे। पोल में 67 फीसदी लोगों ने मोदी को पसंद किया था। वहीं, देश के सबसे पहले प्रधानमंत्री को सात फीसदी, इंदिरा गांधी को 10 प्रतिशत ने और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को 10% लोगों ने देश का सबसे तगड़ा प्रधानमंत्री माना था।
परेश रावल ने न्यूज चैनल के इसी मामले से जुड़े ट्वीट पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा था, “शेर पैदा होने के साथ ही जंगल का राजा होता है। उस के लिए चुनाव नहीं कराना पड़ता है।” रावल के इस ट्वीट पर कुमार शाश्वत (@kumarshashwat97) ने लिखा- गधे को शेर एक बंदर बता रहा है।
मोदी और बीजेपी समर्थक बॉलीवुड एक्टर उस वक्त तो कुछ नहीं बोले, पर रविवार को उन्होंने मोदी की आलोचना करने पर उस यूजर को जवाब जरूर दिया। रावन ने उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपलोड करते हुए ट्वीट किया, “और सुअर का बच्चा बरनोल लगा रहा है!”
हालांकि, बॉलीवुड अभिनेता की इस प्रकार की भाषा पर अधिकतर यूजर्स ने उन्हें घेरा और कहा, “आप (रावल) जैसे लोगों से इस तरह की भाषा की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं होती है। कृपया इतना भी मत गिरिए।” देखें, लोगों ने कैसे इस बाबत उन पर नाराजगी जताई, जबकि कुछ ने उनके मजे लिएः