बिहार के जहानाबाद की एक शादी की खूब चर्चा हो रही है। इस शादी में लड़की के मां-बाप की इच्छा थी कि वह अपनी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करें लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी उम्मीद और सपने पर पानी फेर दिया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर में ही बैठकर गांव के साथ फेरे ले लिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

जहानाबाद के मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले रामानंद दास अपने डॉक्टर बेटी को हेलिकॉप्टर से विदा करना चाहते थे। दुल्हन की मां रेलवे से रिटायर हुई हैं, उनकी ख्वाहिश थी कि वह अपनी बेटी को हेलिकॉप्टर से ही विदा करें। उन्होंने गांव में हैलीपैड भी बनवा लिया। सारी तैयारियां कर ली गई थीं लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए हेलिकॉप्टर को लैंड करने की परमिशन ही नहीं दी।

रामानंद दास ने कहा कि उनकी बेटी घर पर ही पढ़ाई करके डॉक्टर बन गई है। उसने पढ़ाई के बहुत बचा लिए। हम चाहते थे कि उसी पैसे से हम उसे हेलिकॉप्टर से विदा करें लेकिन प्रशासन ने इसके लिए इजाजत ही नहीं दी। बताया जा रहा है कि परिजन इससे नाराज है और लोगों में प्रशासन को लेकर आक्रोश भी है।

जब गांव में हैलीपैड पर हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली तो गया एयरपोर्ट पर इस हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई। वहां से दूल्हा-दुल्हन समेत परिजन सवार हुए। इसके बाद हेलिकॉप्टर गाँव की तरफ आया और गाँव के ऊपर चक्कर लगाने लगा। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने गाँव के सात चक्कर लगाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी 27 नवंबर को जमशेदपुर के रहने वाले डॉ विवेक कुमार से की यह शादी बोधगया के एक होटल में हुई थी। परिजनों की इच्छा था कि बेटी को हेलिकॉप्टर से विदा किया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। करीब 9 लाख रुपए में पटना से यह हेलिकॉप्टर किराए पर मंगवाया गया था।