Shocking Viral Video: कहा जाता है कि जानवर को भी अपने बच्चे काफी प्रिय होते हैं। उन पर कोई मुसीबत आए तो वो अपनी जान की कीमत पर भी उनकी रक्षा में लग जाते हैं। हालांकि, इस कलियुग में इंसान की बुद्धि इतनी भ्रष्ट हो गई है कि वो अपने स्वार्थ के लिए अपने बच्चे तक को नहीं बख्श रहे हैं। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिसने यूजर्स को हैरान के साथ-साथ दुखी भी कर दिया है।

सोता छोड़कर चले गए माता-पिता

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर an_sar3557 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कोई नवजात बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया है। बच्ची को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने वाली बेंच पर उसके माता-पिता छोड़कर चले गए हैं। वो आराम से बेंच पर सोई हुई है।

देखकर दिल भर आया… भाइयों के बंटवारे में घर के बर्तन तक बांटे गए, भावुक कर रहा वीडियो

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जब लोगों की नजर उसपर पड़ती और उन्हें महसूस होता है कि कोई उसे छोड़कर भाग गया है तो वो पास ही में मौजूद RPF की चौकी में जाते हैं और पुलिस को घटना की जानकारी देते हैं। सूचना पाकर पुलिस आती है और लोगों से पूछताछ करती है। लोगों का कहना कि चार औरतें थी और वो ही बच्ची को छोड़कर चली गई हैं। करीब एक से डेढ़ घंटे तक हमने देखा पर कोई वापस नहीं आया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि वीडियो को 3,11,380 यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स भावुक के साथ ही गुस्सा होकर भी टिप्पणी की है। यूजर्स का कहना है कि इंसान अब इतना स्वार्थी हो गया है कि वो अपने बच्चे को त्यागने में भी संकोच नहीं करता।

एक पैर से क्रिकेट खेलता बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “लेडी कांस्टेबल को यह सब सुनकर और देखकर कैसे झटका लगा, शायद वो सोचने लगी कि एक मां की ममता ऐसा कैसे कर सकती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं अपने बेटे के लिए अपनी जान दे दूं, ये लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं?” तीसरे यूजर ने लिखा, “जिसको मिलती है उसको कदर नहीं और जिसको मिलती नहीं वो तरसते हैं।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – “पैदा ही क्यों करते हैं भाई ऐसे लोग बच्चे जब संभाल नहीं सकते तो।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक मैसेज दिया है – समय के साथ अब इंसानी जजबातें बदल गई हैं। अब कुछ लोग केवल अपनी ही सोचते हैं। उन्हें अपनों की परवाह नहीं रही।