Emotional Viral Video: हीरा नगरी सूरत (Surat) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर भावनाओं की लहर पैदा कर दी है। अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में नाच-गाना और उल्लास होता है, लेकिन यहां एक ‘विशेष गाने’ ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा हॉल सिसकियों से गूंज उठा। स्टेज के नीचे मौजूद बच्चे और माता-पिता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और एक-दूसरे को गले लगाकर रोने लगे।

भावुक हो गए बच्चे और माता-पिता

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सूरत के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की है, जिसमें कथावाचक कथा सुना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जब माता-पिता के त्याग और बच्चों के प्रति उनके प्रेम पर आधारित एक भावुक गीत तू कितनी अच्छी है मां बजाया गया, तो वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। गाने के बोल इतने मार्मिक थे कि बच्चे अपने माता-पिता के गले लग कर रोने लगे।

Border 2 Song Launch: जब सरहद के रक्षकों ने मचाया स्टेज पर धमाल! BSF जवानों के डांस ने इंटरनेट पर लगाई आग; देखें Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे अपने माता-पिता के सीने से लगकर रो रहे हैं। यह दृश्य केवल एक इमोशनल मोमेंट नहीं था, बल्कि यह बच्चों और माता-पिता के बीच के ‘जेनरेशन गैप’ और ‘कम्युनिकेशन गैप’ को खत्म करने वाला एक पावन क्षण बन गया।

गौरतलब है कि आज के डिजिटल युग में जहां बच्चे अक्सर मोबाइल और सोशल मीडिया में खोए रहते हैं, यह वीडियो याद दिलाता है कि परिवार और संस्कार सबसे ऊपर हैं। अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

हाय री मजबूरी! मौत के साये में सफर करने को मजबूर बुजुर्ग महिला, ट्रेन की कपलिंग पर बैठ तय किया सफर; Video देख दहल जाएगा दिल

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावुक होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में ऐसे संस्कारों की बहुत जरूरत है।” दूसरे ने कमेंट किया : “कथा वाचक ने अच्छी एक्टिंग करवाई पर रोना तो मुझे भी आ गया।” तीसरे यूजर ने कहा – संसार में एक ही रिश्ता ऐसा है जो बिना स्वार्थ के आपकी सेवा करता है इसलिए कोशिश यही रहनी चाहिए आपकी वजह से आपके मां-बाप की आंखों में कभी आंसू ना आए।