Parenting Viral Video: आजकल सभी बच्चे फोन के दीवाने होते हैं। बच्चों का हमेशा मन रहता है कि किसी तरह मम्मी-पापा फोन दे दें और हम इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर अपने पसंद की कंटेंट देखते रहे। फोन लेकर बच्चे घंटों वीडियोज देखते रहते हैं। इस बात से परेंट्स काफी परेशान रहते हैं। वो कोशिश भी करते हैं कि बच्चे फोन से दूर रहें, लेकिन वे रोने धोने या जिद करने लगते हैं, जिसके सामने परिजन को झुकना पड़ता है।

सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे वीडियो

हालांकि, एक कपल ने अपने बच्चे को फोन से दूर रखने की ऐसी निंजा टेक्निक अपनाई कि बच्चे ने फोन छोड़कर तुरंत किताब पकड़ ली। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘अब किस बात पर ट्रोल करोगे…’, अभिनव अरोड़ा का ट्रोलर्स को जवाब, खूब Viral हो रहा ‘बाल संत’ का नया Video

वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा जमीन पर बैठकर फोन पर वीडियो देख रहा है। तभी उसके पिता उसे फोन चलाने से मना करते हैं। लेकिन वो नहीं मानता है। ऐसे में उसके पिता जाते हैं और उसकी मां को बुला लाते हैं। फिर उसकी मां भी उसके साथ जमीन पर बैठ जाती है।

यह भी पढ़ें – फन फैलाए बैठे थे नागराज, तभी आया शख्स और चंद सेकेंड में सांप को…, Viral Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

वीडियो में आगे दिखता है कि उसके पिता दो किताब लेकर आते हैं और पत्नी की ओर एक किताब बढ़ाते हुए वो खुद भी किताब लेकर जमीन पर बैठ जाते हैं। फिर दोनों किताब पढ़ने लगते हैं। ये देखकर बच्चा भी फोन छोड़ देता है और जाकर किताब ले आता है और पढ़ने लगता है।

यूजर्स ने वीडियो पर ऐसे किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “अगर माता-पिता बच्चों के सामने मोबाइल फोन नहीं लेंगे तो वे कैसे समझेंगे कि उनके पास मोबाइल फोन है?” दूसरे ने लिखा, “बच्चों को मोबाइल की लत छड़ाने का ये अच्छा तरीका है। हम भी ट्राय ये करेंगे।” तीसरे यूजर ने लिखा, ” हम भी आज ही ये आइडिया अपने बच्चे पर आजामा कर देखेंगे।”