प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दौरान पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे (James Marape) पीएम मोदी का हवाईअड्डे पर स्वागत किया है। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पापुआ न्यू गिनी ने अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत रात में किया है। यह देश रात्रि पहर में विदेशी मेहमानों की राजकीय सम्मान के स्वागत नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पापुआ न्यू गिनी पहुँचने पर प्रधानमंत्री जेम्स मरापे (James Marape) द्वारा स्वागत किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री जेम्स मरापे (James Marape) ने पीएम मोदी का स्वागत करने के दौरान पैर भी छुआ, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
भाजपा की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने सम्मान के तौर पीएम मोदी के पैर छुए। @TheSamirAbbas यूजर ने लिखा कि परंपरा बदली गई और पहली बार सूर्यास्त के बाद पहुंचने पर भी किसी नेता का पापुआ न्यू गिनी में औपचारिक स्वागत किया गया, वहां के PM जेम्स मरापे ने खुद PM मोदी के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। सुशांत सिन्हा ने लिखा कि अमेरिका का राष्ट्रपति पीएम मोदी का ऑटोग्राफ़ मांग रहा है। पपुआ न्यू गुएना का प्रधानमंत्री पीएम मोदी के पैर छू रहा है। ये तो अलग ही लेवल का भारत है। आज की रात एजेंडाधारियों को नींद ना आनी बॉस।
विकास भदौरिया ने लिखा कि ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं दिखा, पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पीएम मोदी के पैर, ऐतिहासिक दौरे पर देश पहुंचे। @TweetByRKV यूजर ने लिखा कि यह विकासशील देशों और वैश्विक दक्षिण के बीच भारत के सम्मान का संकेत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सम्मान पैसे से नहीं पाया जा सकता है, इसे डराकर हासिल नहीं किया जा सकता है। पीएम मोदी ने यह कई बार साबित किया है।
बता दें कि पीएम मोदी जापान की विदेश यात्रा के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। पीएम मोदी और पीएम मरापे के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। वहीं सोमवार को पीएम मोदी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।