पप्पू यादव गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल होने पहुंचे थे। पहलवानों ने इस बार नेताओं और राजनीतिक पार्टियों को धरने में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। इसी धरने में शामिल होने पहुंचे पप्पू यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने सीएम योगी की लोकसभा में रोने की नकल उतारते भी नजर आये, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सीएम योगी को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?

पहलवानों के धरने में शामिल होने पहुंचे पप्पू यादव बातों-बातों में योगी आदित्यनाथ की नकल उतारने लगे। उन्होंने कहा कि योगी जब सांसद थे तब हम लोगों के सामने ऐसे रोते थे। रोते-रोते कह रहे थे कि हमको पुलिस ने बहुत मारा है। मुलायम सिंह हमको मरवा रहे हैं। इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने कहा कि जिस दिन ये मुख्यमंत्री पद से हटे, उस दिन…आगे आप समझ जाओ। पप्पू यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार सुधीर चौधरी ने लिखा कि पप्पू यादव ने जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के साथ बैठकर योगी आदित्यनाथ का मज़ाक उड़ाया। वो भूल गए कि एक जमाने में वो भी फूट फूट कर रोये थे। राजीव सचान ने लिखा कि पहलवानों की शिकायतें सही हो सकती हैं, लेकिन वे पप्पू यादव सरीखे लंपट किस्म के नेताओं को अपना मंच देकर अपना नुकसान ही कर रहे हैं। हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि पप्पू यादव की उपस्थिति और भाषा से स्पष्ट हो रहा है कि खिलाड़ियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है और पप्पू जी याद रखना आप जो आगे नहीं कहना चाहते हैं न… वो गुंडों और माफियाओं के साथ बाबा जी कर देते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि कभी खुद मीडिया के सामने रोने वाले पप्पू यादव आज योगी जी का मजाक उड़ा रहे हैं। @Crazy_Sambha यूजर ने लिखा कि पहलवानों के प्रति सदैव सम्मान रहेगा, लेकिन दाल मे कुछ काला है। बृजभूषण ने गलत किया है तो गिरफ्तार करवाओ लेकिन धरने पर बैठे पहलवानों के बीच पप्पू यादव, सतपाल मलिक का होना अपने आप में संदेह पैदा करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि पप्पू यादव ने भक्तों के दुखती नस पर पिअर रख दिया हो।

बता दें कि सीएम योगी को लेकर दिए बयान के बाद पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद के साथ हुए मारपीट की जानकारी देते हुए मीडिया के सामने रो रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग पप्पू यादव की खिंचाई कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी के रोने का मजाक बनाने वालों को पहले खुद का अतीत देख लेना चाहिए।