नारगरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 पर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्वोत्तर में हालात बेहद तनाव पूर्ण हैं। असम में कई जगह इस बिल को विरोध में लोग सड़कों पर हैं। इन सबके बीच असम के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर पपॉन ने दिल्ली में इस वीकेंड में आयोजित होने वाले अपने कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया है क्योंकि उनके गृह राज्य में स्थिति अभी ठीक नहीं है। पपॉन इस शुक्रवार को दिल्ली में इंपरफेक्टो शोर में अपनी प्रस्तुति देने वाले थे।
बॉलीवुड सिंगर पपॉन का असली नाम अंगराग महंत है। पपॉन को ‘जिए क्यों’ और ‘मोह मोह के धागे’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है। दम लगा के हईशा फिल्म के गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए पपॉन के फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।
पपॉन ने अपना शो कैंसिल करने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया- प्रिय दिल्ली, मुझे खेद है, लेकिन मैंने योजनानुसार ‘इंपरफेक्टोशोर’ में कल होने वाले कॉन्सर्ट को न करने का निर्णय लिया है। मेरा गृह राज्य असम जल रहा है, रो रहा है और वहां कर्फ्यू जारी है। अभी मेरी जो मानसिक स्थिति है उसमें मैं आपका मनोरंजन नहीं कर पाऊंगा।
Dear Delhi. I am very sorry but I have decided not to do the concert tomorrow at ‘imperfectoshor’ as planned! My home state Assam is burning, crying and under curfew! I won’t be able to entertain you the way I should in my present state of mind!
— papon angaraag (@paponmusic) December 12, 2019
इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- मैं जानता हूं कि आपके साथ ऐसा करना उचित नहीं है, क्योंकि आपने टिकट खरीद कर रखा है और लंबे समय से इसकी योजना बना कर रखी है। मैं इस बारे में आश्वस्त हूं कि आयोजक इन सारी चीजों का ध्यान किसी न किसी तरह से जरूर रखेंगे और भविष्य में किसी और दिन आप सबसे मिलने का मेरा वादा रहा। उम्मीद करता हूं कि आप इस चीज को जरूर समझेंगे।
I know this is unfair on you as you had bought tickets and planned long ahead. I am sure the organizers will take care of that in someway and as promised I’ll see you all on another day in future! I hope you will understand!