Panipuri Stall in Train Viral Video: स्ट्रीट फूड में पानीपुरी की खास जगह है। ये एक ऐसा स्नेक्स है जो बहुत से लोगों को पसंद आता है। लोगों का तो फेवरेट पानीपुरी वाला भी होता है, जिनके पास वो अक्सर इस व्यंजन का आनंद लेने जाते हैं। हालांकि, ट्रेन के अंदर कोई पानीपुरी की स्टॉल लगा देगा, ये ख्याल कुछ अटपटा सा है। लेकिन ऐसा एक शख्स ने किया।

ट्रेन के अदंर पानीपुरी का स्टॉल लगाया

शख्स ने लोकल ट्रेन के अंदर पानीपुरी की रेड़ी लगा दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर comedy_capsule123 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है एक शख्स ट्रेन के अंदर पानीपुरी का स्टॉल लगाए खड़ा है।

यह भी पढ़ें – सफेद घोड़े पर सवार होकर सजी धजी दुल्हन ने मारी एंट्री, चौंक गए रिश्तेदार-मेहमान, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में दिखाया गया है कि एक खचाखच भरे ट्रेन जो संभवतः लोकल ट्रेन है उसमें एक शख्स गोलगप्पे का स्टॉल लगाकर खड़ा दिख रहा है। कुछ पैसेंजर्स गोलगप्पे खा भी रहे हैं।

वायरल वीडियो यहां देखें –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।

यह भी पढ़ें – कढ़ाई में एक साथ बना डाली रोटी-सब्जी, देसी जुगाड़ का Viral Video देख यूजर्स खा गए चक्कर, कहा – ये टेक्नोलॉजी…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “हमारे यहां बिहार में कुछ भी हो सकता है भाई।” दूसरे यूजर ने कहा, “यहीं तो ख़ूबसूरती है हमारे देश की।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह सिर्फ यूपी-बिहार वाले ही कर सकते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भारत में रहने का एक तो फ़ायदा है।”