Panipuri Stall Owner Viral Video: जिंदगी के यापन के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, कई तरह के छोटे-मोटे काम करते हैं। अपने परिवार का पेट भरने के लिए ऐसे हजारों लोग हैं जो ठेला चलाते हैं, या फिर छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं। कोई छोटी सी टपरी लगाता है तो कोई ठेले पर कुछ खाने-पीने के सामान बेचता है। कई लोग तो रोड के किनारे ठेला लगाकर छोटा-मोटा काम करते हैं, हालांकि जब काम शुरू होने से पहले ही नुकसान हो जाता है तो किसी का भी दिल बैठ जाता है, खासकर जब किसी ने उधार लेकर अपना छोटा सा काम बड़ी उम्मीदों के साथ शुरू किया हो। पानीपुरी वाले का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

यह वायरल वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है, वीडियो में दिख रहा है कि एक पानीपुरी वाले का काफी नुकसान हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पानीपुरी और बाकी का सारा सामान सड़क पर नीचे गिर गया है। इसके साथ ही सारी सामग्री, बर्तन, पूरी का पैकेट, चटनी सब सड़क पर बिखरा गया है। सड़क पर गिरे हुए सामान में से ठेले वाला कुछ अच्छी बची हुईं पूरियों को छांट रहा है। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। उसके चेहरे पर उदासी छा गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @viral_brijesh_vlogs ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन मेंल लिखा गया है ‘घर से निकलने के बाद पता नहीं होता है कि हमारे साथ अच्छा होगा या बुरा’। वीडियो के वायरल होते ही इसे 33.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना असल में कहां की है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन-

सोशल मीडिया वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, “जिसने भी यह किया है, बहुत गलत किया है, ऐसे लोग गरीबों के पेट पर लात मार रहे हैं।” एक अन्य ने कहा, ” तमाशा देखने के बदले उसकी मदद करें।” वहीं तीसरे ने लिखा, “इस कलियुग में कोई भी मदद नहीं कर रहा है, लोग वीडियो बना रहे हैं, खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं।” खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?