Pani Puri Protest Viral Video: आपने अपनी जिंदगी में अभी तक एक से बढ़कर एक गोलगप्पे या पानी पूरी लवर को देखा होगा, लेकिन गुजरात के वडोदरा की इस महिला के आगे अच्छे-अच्छे पानी पूरी लवर फेल हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस महिला ने पानी पूरी के लिए सड़क पर बैठकर धरना दे दिया और ट्रैफिक को जाम कर दिया। पूरा मामला जानेंगे तो अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। इस महिला के सड़क पर बैठकर रोने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। बताया जा रहा है कि यह महिला पानीपूरी के चक्कर में धरने पर बैठ गई।

गजब! भंडारे में दाल बनाने के लिए लगा दी JCB मशीन, सिर्फ भारत में ही संभव है, Viral Video देख पकड़ लेंगे माथा

धरने पर क्यों बैठी महिला?

अब महिला के धरने की वजह आपको हैरान कर देगी। दरअसल, वडोदरा के सूरसागर झील के पास एक दुकान से इस महिला ने गोलगप्पे खाए। दुकानदार ने महिला को 20 रुपए के 4 गोलगप्पे खिलाए, जबकि महिला ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने 4 नहीं बल्कि 6 गोलगप्पे बोले थे। 20 रुपए के 6 गोलगप्पे की जगह 4 मिलने से यह महिला इतनी खफा हो गई कि वह धरने पर बैठ गई। कम पानीपूरी देने को लेकर पहले तो महिला की दुकानदार से काफी बहसबाजी हुई। इसके बाद वह धरने पर बैठ गई और ट्रैफिक जाम कर दिया।

कौन जीता कौन हारा?

महिला के इस धरने प्रदर्शन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बीच रोड पर पालथी मारकर बैठ गई और आते-जाते वाहनों को रोक रही है। जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने तब तक हटने से इनकार कर दिया जब तक कि दुकानदार बाकी की बची पानीपूरी नहीं खिला देगा। आखिरकार महिला ने अपनी बात मनवा ली और दुकानदार ने बाकी की बची पानीपूरी महिला को खिलाई।

पालतू कुत्ते ने रोते हुए दादी को कहा अलविदा, आंखों में छलक रहा उदासी और दर्द; इमोशनल Video Viral, 25 लाख लोगों ने देखी ये विदाई

पुलिस को देना पड़ा दखल

इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। महिला रोते हुए पुलिसकर्मियों पानीपुरी वाले से शिकायत की। महिला ने कहा कि यह पानीपुरी वाला सबको 6 गोलगप्पे खिलाता है मुझे ही इसने कम दिए हैं। या तो मुझे मेरी बाकी की पानीपूरी खिलवाओ या इसकी दुकान हटवाओ। पुलिस ने गोलगप्पे वाले को वहां से अपनी दुकान हटाने के लिए बोला तब जाकर दुकानदार ने महिला को 2 पानीपूरी खिलाईं।

लोगों के मजेदार रिएक्शन

वायरल वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब लोटपोट करने का काम कर रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को “दो पानी पूरी के लिए सत्याग्रह” करार दिया, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी पानीपूरी लवर को नहीं देखा। एक ने कहा कि महिला को कोर्ट चले जाना चाहिए था क्योंकि आजकल सुप्रीम कोर्ट में अजीबोगरीब मामलों में न्याय की बहार है।