फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार करने वाले और समर्थकों के बीच टकराव जैसी स्थिति बनी हुई है। भाजपा के तमाम नेता, हिंदू संगठन पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के समर्थन में तमाम लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने भगवा ब्रा और बिकनी पहनकर भक्तों को जवाब देने की बात कही है जबकि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) ने लोगों को फिल्म को ना देखने की सौगंध दिलाई है।

उदित राज ने ट्वीट कर क्या कहा?

कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने ट्वीट कर लिखा कि स्त्रीवादियों से मेरी सलाह है बिकनी और ब्रा आदि भगवा रंग का ही पहनकर इन भक्तों को जबाब दें। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा है कि पूरे भारत के लोगों को सौगंध है, शपथ है जो सनातन का विरोध करे चाहे वो नेता हो या अभिनेता हो। एक फिल्म को बायकाट किया तो वो कलावा बांधने लगा और तिलक लगाने लगा। जिसके नाम के पीछे KHAN लिखा है वो भी वैष्णोदेवी मंदिर जाने लगे। फिल्म ना देखने की आज सब शपथ लो।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कांग्रेस नेता उदित राज के ट्वीट पर जवाब देते हुए @VaishaliMishra0 यूजर ने लिखा कि अब महिलाएं तुम्हारे हिसाब से चलेंगी क्या? और आप होते कौन हैं जो महिलाओं को बोल रहे हैं क्या पहना जाए? @malhotra_malika यूजर ने लिखा कि ये मामला रंग का नहीं, उदित राज जैसों के मूल चरित्र का है। बात महिला सम्मान की और सोच ऐसी? और क्या जनप्रतिनिधियों के ये शोभा देता है? @MajorPoonia यूजर ने लिखा कि ये राहुल गांधी /प्रियंका वाड्रा जी के खास उदित राज जी हैं, कांग्रेस के DNA में हिन्दू धर्म के ख़िलाफ़ ज़हर भरा हुआ है! उदित जी, स्त्रीवादियों को सलाह देने से पहले आप ख़ुद से शुरू क्यों नहीं करते ये?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर@sunderlalgautam यूजर ने लिखा कि जब हिन्दू नहीं चलता तो सनातन चलाना शुरू कर देते हैं आखिर ये कौन लोग हैं जो यहां के मूलनिवासियों को कभी सनातन तो कभी हिन्दू शब्दों के जाल में फंसा कर रखे हुए हैं? @vkyBHU यूजर ने लिखा कि इनकी दुकानदारी ऐसे ही चलती है। बिना किसी कारण के मूवी का विरोध हो रहा है।@SANJAYK76155765 यूजर ने लिखा कि फिल्म पठान को बैन करने के लिए जो सेना सड़कों पर कूद रही है, वो कभी महंगाई ,बेरोजगारी और किसान समस्याओं पर सड़कों पर क्यों नहीं दिखती?

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान का हाल में पहला गाना रिलीज हुआ था जिसमें एक सीन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शाहरुख खान के साथ भगवा रंग की बिकनी में रोमांस करती दिखाई दे रही हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि दीपिका पादुकोण जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही है जेएनयू वाले मामले में। इस वजह से मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वरना मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज करने पर विचार करना पड़ेगा।