मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो और सामने आया है। इस वीडियो में वह एक कथा के दौरान कह रहे हैं कि वह बाबा नहीं बल्कि ढाबा हैं। उनके बयान पर लोग मजा लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? : इस वायरल वीडियो में वह हंसते हुए कह रहे हैं कि इन दिनों हम भी खूब वायरल हो रहे हैं। 2 दिनों से क्या वायरल पर वायरल हो रहा हूं। हमारा जलवा हो गया भैया। अपने पुराने बयान पर उन्होंने कहा कि हमने बुलडोजर कह दिया तो कई लोगों को मिर्ची लग गई। उन्होंने आगे कहा कि किसी ने तो मांग की है इस बाबा को बंद कर दो। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हंसते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं, हम बाबा नहीं बल्कि ढाबा हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : जीतू नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो पर लिखा गया कि इस तरह के बाबा केवल लोगों का पैसा लूट कर ऐश मार रहे हैं। देव पुरोहित ने कमेंट किया कि ऐसे ताली कौन बजाता है? अनुपम नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो के साथ लिखा गया कि ये झोल्टन खुद कह रहे हैं कि हम बाबा नहीं ढाबा हैं लेकिन जिन भक्तों के दिमाग पर पर्दा चढ़ गया है, वो तो ढाबा की ही पूजा करने लग जाएंगे। क्या ही कहा जाए अब, सिवाय इसके कि हिंदू सच में खतरे में है।

प्रभु नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इस तरह के कथावाचक को लोग पता नहीं कैसे सुनते हैं, इनकी आवाज भी तो बिल्कुल अच्छी नहीं है। मोहम्मद आलम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ बुलडोजर पर ज्ञान देने के बाद इनका नया ज्ञान आया है। इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई करने वाला नहीं है। राशिद अली नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह बाबा तो गजब की ताली बजाते हैं, इनकी ताली से तो मच्छर भाग जाएंगे।

वायरल वीडियो में दिख रहे हैं शिवराज के मंत्री : सोशल मीडिया पर कथावाचक के वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस कथा में मंत्री की उपस्थिति को लेकर यूजर्स का कहना है कि संविधान की शपथ खाने वाले मंत्री के सामने इस तरह की बातें की जा रही हैं और वह चुप हैं।