सोनेलाल पटेल की जयंती के कार्यक्रम को लेकर उनकी दोनों बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल एक दूसरे के आमने सामने आ गईं। अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल पर उनकी मां व अपना दल (कमेरावादी) कि नेत्री कृष्णा पटेल बिफर पड़ीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अनुप्रिया पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि अगर वह सामने आ गई तो उन्हें दो चांटे लगा देंगी।

दरअसल, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोने लाल पटेल की जयंती के अवसर पर दोनों ही बने एक जगह कार्यक्रम करना चाहती थी। इसके लिए दोनों ने ही पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी लेकिन पल्लवी पटेल को अनुमति नहीं मिली जबकि अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम किया। कार्यक्रम करने की अनुमति ना मिलने पर पल्लवी पटेल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करना चाहती थी लेकिन CM ने उनसे मुलाकात नहीं की।

कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पर यूं साधा निशाना : कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ पटेल किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के मसीहा थे। किसी एक व्यक्ति के रोक लेने से उनका आंदोलन रुकने वाला नहीं है। उन्होंने अनुप्रिया पर चीखते हुए कहा, ‘ उसने जो आज गंदगी की है, वह माफ करने लायक नहीं है। यह गंदगी उसने कहां से सीखी मुझे नहीं पता है। ना मेरे ऐसे संस्कार हैं।’

बेटी पर लगाया यह आरोप : कृष्णा पटेल ने अपनी बेटी अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही उनके घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है। उनके बच्चों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का गलत काम करने के बाद वह परिवार के बारे में कुछ सोच क्यों नहीं रही है। कृष्णा पटेल ने कहा कि अगर कोई बड़े पद पर जाता है तो समाज के लिए काम करता है।

परिवार में फैला रही है गंदगी : कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया पटेल परिवार में ही गंदगी फैलाने का काम कर रही है। उस बदतमीज को शर्म नहीं आती है, मेरे सामने आए तो दो चांटे लगा दूं… उस नालायक का मुंह तोड़ दूं। कोई किसी के लिए मंत्री और नेता… मैंने उसको मंत्री और नेता अपने कलम से बनाया है। इसके साथ कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया को पहली बार विधायक और दूसरी बार सांसद उन्होंने ही बनाया था।

वर्चस्व की है लड़ाई : कृष्णा पटेल ने दावा किया कि उनके परिवार की नहीं बल्कि यह वर्चस्व की लड़ाई है क्योंकि अनुप्रिया पटेल अपने आगे किसी को भी जाने नहीं देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जितना बड़ा गुनाहकार अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल हैं, उससे बड़ी गुनाहगार वह खुद है। वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी भी चीज की इजाजत नहीं दी जा रही है।