पाकिस्तान के एक यूट्यूबर हसन इकबाल चिश्ती का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाने के वायरल होने की वजह कोई बहुत अच्छी नहीं है बल्कि गाना विवादित होने की वजह से वायरल है। दरअसल, यूट्यूब पर पिछले महीने शेयर किया गाना Apni Dhi Schoolo Hata Le इन दिनों बहुत ज्यादा चर्चाओं में है। गाने के बोल विवादित होने के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं।
महिला-विरोधी है गाना
हसन इकबाल चिश्ती के इस गाने में लड़कियों के स्कूल जाने को लेकर बात की जा रही है। गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं कि अपनी धी स्कूलों हटा ले ओथी डांस करदी पई ऐ (अपनी बेटी को स्कूल से हटा लो वो वहां डांस करते देखी गई है)। गाने के वीडियो में हसन इकबाल का कहना है कि बच्चियों का स्कूल जाना इस्लाम में अस्वीकार्य है इसलिए अपनी बेटियों को अगर ‘वैश्या’ नहीं बनाना है तो उसे स्कूल से निकाल लो।
वीडियो को लेकर लोगों में है नाराजगी
गाने के लिरिक्स का साफ अर्थ यही है कि अगर आपको अपनी इज्जत प्यारी है और उसे गंवाना नहीं है तो अपनी बेटियों को स्कूल से निकाल लो और घर पर पर्दे में बिठा लो। हसन इकबाल का कहना है कि अगर तुम्हें अपनी इज्जत गंवानी है और बेटी को कंजरी (वैश्या) बनाना है तो उसे स्कूल में पढ़ा लो। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में खासी नाराजगी है। लोग इस यूट्यूबर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।
वीडियो को लेकर लोगों में खासी नाराजगी
यूट्यूब पर इस वीडियो को करीब 300,000 बार देखा जा चुका है और 3,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं। वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि मैं डांस कल्चर के खिलाफ हूं लेकिन इस आदमी ने सारी हदें पार कर दी हैं, इसे बैन करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “लगता है लड़कियों के स्कूल जाने से जलता है, क्योंकि इसे स्कूल जाने का चांस नहीं मिला।”
