Pakistani Vlogger Viral Video: पाकिस्तानी व्लागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद से ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शख्स ने रील की खातिर बच्ची के साथ ऐसी हरकत की है देखने वालों का गुस्सा फूट जा रहा है। चलिए बताते हैं कि माजरा क्या है।

दरअसल, पाकिस्तानी व्लागर ने बच्ची के सिर में हेयर रिमूवल क्रीम लगा दी है, जिससे बच्ची के लंबे-लंबे बाल अचानक गिरने लगते हैं। बालों को गिरता देख बच्ची चिल्ला कर रोने लगती है। वह गुस्से में घर में रखा सामान तोड़ने लगती है और फर्श पर लेटकर रोने लगती है। लड़कियों को अपने बालों से कितना प्यार होता है, इस बच्ची के साथ जो होता है वह बर्दाश्त नहीं कर पाती है और उसका इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है।

घर के अंदर घुसकर महिला से रेप, मुंह पर मारता रहा घूसा, बचने के लिए पीड़िता ने दिया चौंकाने वाला ऑफर, CCTV वीडियो वायरल

कथित वीडियो में रील की खातिर वीडियो बनाने के चक्कर में शख्स ने बच्ची को मुसीबत में डाल दिया है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ना ही इसकी सत्यता की जांच के दावे करता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Report Bharat नामक यूजर ने शेयर किया है, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किया है।

एक यूजर ने लिखा है, इतना भी गंदा मजाक मत करो जो सहन न कर पाए। एक अन्य ने लिखा है, लड़कियों को सबसे प्यार उनके बालों से होता है और इसने उसके बाल की खरबा कर दिए। एक तीसरे यूजर का कहना है कि मुझे उस बच्ची के लिए काफी बुरा लग रहा है।

बहू-बेटे ने मां को दिया घर निकाला, सड़क पर छोड़ दिया मरने के लिए; फरिश्ता बनकर आए दो लोग और बचा ली जिंदगी

एक अन्य का कहना है कि लोग इतने पागल हो चुके हैं रील के चक्कर में हद हो गई है, मज़ाक करो लेकिन ऐसा मज़ाक थोड़ी कोई करता है किसी का नुकसान हो ऐसा कौन करता है। एक यूजर ने कहा है कि यह बहुत बुरा है, ये रील बनाने के चक्कर में दूसरे का नुकसान करके ही खुश होते हैं, पागल हैं सब के सब। एक का कहना है कि उस मुल्क की क्या बात कर रहे हैं जहां औरतों , लड़कियों को कुछ नहीं समझा जाता है।