शांति के लिए नोबल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ को खुलकर सपोर्ट किया है। मलाला यूसुफजई ने ‘द ऑक्सफर्ड यूनियन’ के दौरान अक्षय कुमार की पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मलाला यूसुफजई ने कहा, ‘मैं पैडमैन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, फिल्म का संदेश बहुत ही प्रेरणादायक है।’ इसके अलावा ‘द ऑक्सफर्ड यूनियन’ में मलाला ने ट्विंकल खन्ना और पैडमैन की टीम के साथ एक फोटो भी खिंचवाई थी। ये फोटो दुनिया भर के मीडिया में भी आईं। इस फोटो में मलाला और फिल्म की पूरी टीम हाथ में सेनेटरी पैड पकड़े हुए हैं।

अब इसी तस्वीर के लिए मलाला को उनके ही देश पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया में ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे लोग मलाला को एक भारतीय फिल्म को प्रमोट करने और हाथ में पैड पकड़कर फोटो खिंचवाने को लेकर जमकर भला-बुरा कह रहे हैं।
https://twitter.com/OfficialHanzala/status/954316641600405504
so murders and corruption can’t get the attention of my fellow Pakistani but a pad can make them go savage?!
(logon ki batain sun kar to lag raha hai jese @Malala
ye sanitary pad un k ghr se chura ker lai hai) pic.twitter.com/6qoB2GQrAQ— sana (@sana19169813) January 19, 2018
Malala holding a pad has caused more uproar than Taliban holding a gun…to her head…and firing it
— Miss Khawaja (@bissmahmehmud) January 19, 2018
What a efforts of education by malala…
supporting Indian movie #padman pic.twitter.com/D9Ru8CZuoC
— Humaima Malik (@HumaimaMalik162) January 19, 2018
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मलाला को ट्रोल किया है। इससे पहले भी मलाला को ट्रोल किया गया है। गौरतलब है कि मलाला की जींस पहने फोटो आई थी तब भी लोगों ने उनको लेकर घटिया बातें कही थीं।
बता दें कि फिल्म पैडमैन में ट्विंकल खन्ना के पति और अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म बिजनसमैन और ऐक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायॉपिक है, जिन्होंने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को कम लागत में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाया था। ख़ास बात यह है कि, हाल ही में फिल्म को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में दिखाया गया। जिसके बाद ‘पैडमैन’ ऑक्सफर्ड में दिखाई जाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है।

