पिछले कुछ समय के अंदर इंटरनेट के जरिए कई ‘बेसुरे’ सिंगर ऐसे वायरल हुए हैं कि उन्हें लोकप्रियता में महारत हासिल हो गई है। भारत में ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भुबन बड्याकर, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ गाने वाली ढिंचक पूजा और ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले सहदेव दिरदो को इंटरनेट के जरिए ही लोकप्रियता हासिल हुई है। ये वो नाम हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और उसके बाद इनकी किस्मत बदल गई। यूट्यूब के जरिए इन वीडियो और गाने इतने देखे और सुने गए कि इन्हें इंडस्ट्री से गाने के ऑफर मिलने लगे।

चाहत का कौन सा गाना हुआ वायरल?

ये नाम तो ऐसे हैं जो हिंदुस्तान में वायरल हुए हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान खूब वायरल हैं। अगर आप इंस्टाग्राम रील्स देखने के शौकीन हैं तो आपको जरूर चाहत फतेह अली खान से परिचय हुआ होगा। उनका हाल ही में आया गाना Oye-Hoye Bado Badi जमकर वायरल हो रहा है। चाहत फतेह अली खान आजकल बेसुरे सिंगर की श्रेणी में सबसे आगे चल रहे हैं। चाहत के गाने में भले ही कोई सुर-ताल या फिर लिरिक्स का कॉम्बिनेशन ना हो, लेकिन लोग उनके बेसुरे गाने पर रील्स बना रहे हैं।

लाइव कंसर्ट में परफॉर्मेंस दे रहे हैं चाहत

यह गाना यूट्यूब पर अप्रैल 2024 में जारी किया गया था। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 1.3 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। उनके गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग उनसे अब लाइव कंसर्ट में परफॉर्म करवा रहे हैं। उनके ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं जिनमें वह लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं। एक वीडियो में तो उनपर नोटों की बारिश तक हो रही है।

कौन हैं चाहत फतेह अली खान?

पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे 56 साल के चाहत फतेह अली खान का असली नाम काशिफ राणा है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। इंग्लैंड से पढ़ कर लौटने के बाद चाहत फतेह अली खान लाहौर क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलने लगे। लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो को बनाना शुरू किया था और धीरे-धीरे वह हिट हो गए। अब लोग उनके गानों पर रील्स बना रहे हैं। चाहत को कई पाकिस्तानी शो में भी देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत को आईपीपीए अवॉर्ड्स 2023 में भी इनवाइट किया गया था।