जुगाड़ के मामले में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी कम नहीं हैं। मुश्किल दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के लोग खाने-पीने की चीजों को लेकर परेशान हैं। राजनीतिक उठापठक के चलते भी पाकिस्तान में अस्थिरता देखने को मिल रही है। इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स के कारनामे को सुनकर आपका दिमाग भी चकरा सकता है।
मुर्गी को तोता बताकर बेचा
एक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया है कि एक पाकिस्तानी शख्स ने एक मुर्गी को हरे रंग से रंग दिया और फिर उसे तोता बताकर ऑनलाइन बेच दिया। हालांकि इस खबर में सच्चाई कितनी है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इस दावे को पढ़कर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ऑनलाइन लगा दी सेल
तस्वीर में हरे रंग की मुर्गी दिखाई दे रही है। दावा है कि पाकिस्तानी शख्स ने इसे तोता बताकर OLX पर बेचने के लिए 6500 का दाम रख दिया। इसके साथ ही उसने बताया कि सस्ती कीमत, सेल में तोता। इसे एक शख्स ने खरीदा तो उसे सच्चाई पता चली। अब इस खबर की खूब चर्चा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि खरीदने वाला सस्ता नशा करके गया था क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुबह जब इसने आवाज दी होगी तो वह डर गया होगा कि हमारे तोते हो क्या गया? एक यूजर ने लिखा कि अब उसे दोषी बताने का कोई फायदा नहीं है, जब तुम्हें खुद नहीं पता कि मुर्गी या तोता है। गुलशिर खान ने लिखा कि लगता है कि इसने कुछ ज्यादा ही नेटफ्लिक्स से मूवी देख ली है।
शेख नाम के यूजर ने लिखा कि दुनिया में जो काम कोई नहीं कर सकता, उसे सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं। वसीम नाम के यूजर ने लिखा कि चूना लगाने में हम पाकिस्तानियों का कोई जवाब नहीं है। शरजील ने लिखा कि इसे कहते हैं धंधा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये पाकिस्तान है, यहां कुछ भी असंभव नहीं है।