राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसान (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इमरान खान को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही हैं। कहीं उनका ढाबे में आम आदमी की तरह खाना खाने का वीडियो वायरल हो रहा है तो कहीं उनके किसी भाषण का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इन्हीं सबके बीच इमरान खान की जीत पर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं और इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में पत्रकार हामिद मीर बैलेट पेपर दिखाते हुए पाकिस्तान की चुनाव प्रणाली और नतीजों पर सवाल खड़े करते दिख रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव और इमरान खान की पार्टी पीटीआई की जीत पर कुछ लोगों द्वारा सवालिया निशान लगाया जा रहा था, जिस पर अब खुद पत्रकार हामिद मीर ने सफाई दी है। उन्होंने बताया है कि उनका यह वीडियो अभी का नहीं, बल्कि पांच साल पुराना यानी 2013 का है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीर ने ट्वीट कर बताया, ‘ध्यान दें, ध्यान दें, कोई 2013 का पुराना वीडियो फैला रहा है और यह बता रहा है कि मैं 2018 चुनाव की हेराफेरी पर खुलासा कर रहा हूं, जबकि सच्चाई यह है कि इस वीडियो में मैंने पांच साल पहले यानी 2013 के चुनावों में हुई हेराफेरी पर बात की है। मैंने जस्टिस नसीरुल मुल्क को इसके संबंध में बहुत सारे दस्तावेज भी दिए थे, लेकिन पीएमएल-एन ने उन दिनों मेरी बहुत आलोचना की थी।’ इसके साथ ही मीर ने इस वीडियो को भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में मीर कहते हैं, ‘मेरे पास बैलेट पेपर हैं, ये मेरे पास नहीं आने चाहिए थे। ये वोट हैं, वोट की पर्ची है। वोट पाकिस्तान की अमानत है, लेकिन इस अमानत में हेराफेरी हुई है और उसके सबूत मेरे हाथ में हैं। एक नहीं हैं, कई वोट मेरे पास हैं।’