पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काज़मी भारत के मुद्दे पर पर अक्सर ही अपनी राय रखती नजर आती हैं। उनका हाल में ही किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस बात दुःख जताया है कि विभाजन के बाद उनका परिवार भारत में रहने के बजाय पाकिस्तान में आ गया था, जो कि एक गलती थी। उनके उस ट्वीट पर लोग भारत आने का न्योता दे रहे हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काज़मी ने किया ऐसा ट्ववीट

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काज़मी ने अपने पूर्वजों द्वारा 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान जाने के निर्णय पर अफ़सोस जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,’मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है। मेरे दादाजी और उनका परिवार बेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान चला आया था। वाट लगा दी दादा जी।’

सोशल यूज़र्स ने दिए ऐसे जवाब

आरजू काज़मी का ट्ववीट वायरल हुआ तो लोगों ने मजेदार कमेंट करते हुए भारत आने का न्योता देने लगे तो वहीं कुछ यूज़र्स ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि आप यूपी आ जाइए, आपकी घर वापसी योगी करा देंगे। @sats45 नाम के एक यूजर ने कहा- यहां आप कभी भी आ सकती हैं , आपका स्वागत है। @ManzoorNaikBJP नाम के एक यूजर लिखा कि चिंता की बात नहीं है, अब्बा (भारत) का दिल बहुत बड़ा है। @jagdish_2204 नाम के एक यूजर लिखते हैं- योगी जी, घर वापसी करा देंगे।

@AshishDehati नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हम भी प्रयागराज शहर से ही हैं, आप तो अपने शहरवासी निकले फिर से आइए कभी अपने शहर में स्वागत है। @SOMI_JAT नाम के एक यूजर लिखते हैं- आप चाहे तो अभी भी आ सकती हैं। आपका हमेशा स्वागत रहेगा।

@imshantanu4u नाम के एक यूजर ने कहा कि बहन ये बात ज़रा खलिस्तानियों को ज़रूर बताएं। @AbhishekSaket नाम के एक यूजर ने कहा- दादा जी भावनाओं में बह गए थे, यहां होते इतिहास बदलते देखते, खैर आप कभी भी आ सकती हैं।

कौन हैं आरजू काज़मी?

आरजू काज़मी पाकिस्तानी पत्रकार हैं, वह अक्सर भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर होने वाली डिबेट में शामिल भी होती हैं। भारतीय मीडिया चैनलों से बात करते हुए आरजू काज़मी ने कई बार इस बात को स्वीकार किया कि पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों के हालत सही नहीं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब है। बढ़ती महंगाई के कारण जनता को राशन तक नहीं मिल पा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिसमें देखा गया कि राशन के लिए लोग एक-दूसरे से मारपीट तक कर रहे थे।