पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर एक ट्वीट किया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गईं। इस बीच उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर भारतीय पत्रकार शोभना यादव (Shobhana Yadav) ने कमेंट किया। जिसके जवाब में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने राष्ट्रीय संघ सेवक संघ (RSS) का नाम लेते हुए तंज कसा तो भारतीय पत्रकार ने पलटवार किया। इन दोनों के बीच हुए ट्विटर वाॅर पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) मजे लेते नजर आए।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया था ऐसा ट्वीट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच से पहले लिखा था कि, ‘या अल्लाह आज हिंदुस्तानियों को खुश होने का मौका मत देना।’ ऐसे में जब पाकिस्तान वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंग्लैंड के हाथों हार गया तो सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट करते हुए सेहर शिनवारी को ट्रोल करने लगे। भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर चुटकी लेते नजर आए।
भारतीय पत्रकार ने दिया ऐसा जवाब
पाकिस्तानी एक्ट्रेस द्वारा किए गए ट्वीट पर चुटकी लेते हुए एबीपी न्यूज़ की पत्रकार शोभना यादव ने लिखा, ‘पड़ोसी समझते क्यों नहीं की नापाक दुआएं कबूल हो जाती तो पाकिस्तान हर बार भारत से युद्ध में धूल नहीं चाटता।’ जिस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि हमारे पड़ोसी क्यों नहीं समझते कि भारत ने सभी युद्ध केवल आरएसएस की शाखाओं में ही जीते हैं?
शोभना यादव ने शेयर की ऐसी तस्वीर
भारतीय पत्रकार ने 16 दिसंबर 1971 को भारत के सामने घुटने टेकने वाले पाकिस्तान की एक तस्वीर साझा कर पूछा कि ये आरएसएस शाखा की फोटो लग रही है? भारतीय पत्रकार के जवाब पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने एक तंज कसते हुए ट्वीट तो किया लेकिन कुछ देर बाद ही उसको डिलीट भी कर दिया।
लोगों ने यूं लिए मजे
पुलिस ऑफिसर प्रणव महाजन ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि भारतीयों को खुश होने के लिए दूसरों की हार की जरूरत नहीं है। हमें ऊपर वालों ने पहले से ही खुश और कामयाब बनाया है। मेहरान नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – जिस तरह आज वर्ल्ड कप जीता है, इसी तरह कश्मीर भी जीत रहे हो 70 साल से। शिवम भट्ट नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कुदरत का निजाम यही था, अब जाओ और आज की रोटी का जुगाड़ करो।