पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही इमरान खान के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। देश की बिगड़ी हालत के लिए गाड़ियों तक की नीलामी करनी पड़ गई। अब इमरान अपने बधाई संदेश देने के चलते निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखने की सलाह मिली है। दरअसल, इमरान खान ने दीवाली के मौके पर देश में रह रहे हिंदुओं को बधाई दी थी। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
दीवाली की शाम पाक पीएम इमरान खान ने अपने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दीवाली की शुभकामनाएं’। इसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इमरान ने बधाई संदेश देते समय सिर्फ पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों का ध्यान रखा। इसी के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसी वजह से इमरान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बधाई देने का तरीका सीखने की सलाह मिल गई।
ट्विटर पर जयेश मेहता नाम के एक शख्स ने इमरान को पीएम मोदी द्वारा जारी किए बधाई संदेश का स्क्रीन शॉट भी भेजा। जिसमें पीएम मोदी से सभी देश वासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि, ‘दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एंव समृध्दि लेकर आए।’
Hello Khan saheb read how our PM @narendramodi is wishing Indian citizens on their festivals..Then compare it with your wishes to your Hindu populace..
Look into a mirror and tell us who is the small man in the big office? pic.twitter.com/6ePjh0XcKA
— Jayesh Mehta (@JMehta65) November 7, 2018
वहीं अभिषेक जयसवाल ने भी कहा, ‘इमरान सर, आपको न सिर्फ अपने देश के बल्कि सारे हिंदुओं को बधाई देनी चाहिए। इतनी भी कंजूसी ठी नहीं’। इमरान की बधाई के बाद कुछ लोगों ने न सिर्फ सलाह दी बल्कि भड़ास भी निकाली। विग्नेश नाहर नाम के शख्स ने कहा, यह पाकिस्तान में बचे हिंदुओं की पहचान का एक सिर्फ तरीका है। जवाब देने वाले सभी हिंदू अगले शायद साल ऐसा न कर पाएं।
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में अगुवाई कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर पर्व पर सभी देशवासियों बधाई देते हैं। सिर्फ हिंदुओं के हिमायती होने के आरोप के बावजूद पीएम मोदी ईद, बैसाखी और क्रिसमस पर भी सभी को बधाई देते हैं। न सिर्फ धर्म विशेष को।
Eid Mubarak! May this day deepen the bonds of unity and harmony in our society. https://t.co/lSeBAUc6JW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2018