2 अक्टूबर को बापू की जयंती के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाई जाती है। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की सादगी की खूब सराहना की जाती है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एंकर ने शास्त्री जी की सादगी की चर्चा की, उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को लोगों के सामने रखा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
Express चैनल के एंकर जावेद चौधरी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बताते हैं, ‘दिल्ली में एक सड़क है, लाल नेहरु एवेन्यू। इस सड़क पर एक छोटा सा घर है, ये घर हिन्दुस्तान के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का था। सरकार ने इस घर को म्यूजियम बना दिया। इस म्यूजियम में शास्त्री साहब द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें रखी गई है।’
पाकिस्तानी पत्रकार ने की पूर्व पीएम की जमकर तारीफ
उन्होंने बताया, ‘लाल बहादुर शास्त्री को बचपन में सूखे की बीमारी हुई थी, इसी वजह से उनका कद छोटा था, उनका कद 5 फीट था और वजह सिर्फ 39 किलो का था। उन्होंने 1921 में सियासत में कदम रखा और 1966 तक राजनीति में रहे। 45 साल की राजनीति जिन्दगी में वह कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे, प्रधानमंत्री बने, लोकसभा सदस्य और रेलवे मंत्री समेत कई पदों पर रहे। लेकिन उनके पास इस घर के सिवा कोई और जायदाद नहीं थी।’
जावेद चौधरी ने आगे कहा, ‘उनके पूरे घर के फर्नीचर, कपड़े, बर्तनों की कीमत 6 हजार 11 रूपये थे। उनके पास सिर्फ एक कोट था जिसे जवाहर लाल नेहरू ने दिया था। ये कोट आज भी इस म्यूजियम में लटका हुआ है। वो जब प्रधानमंत्री थे तो वह व्यक्तिगत चीजों के लिए सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं करते थे। ऐसे में उन्होंने 13 हजार रूपये में कार खरीदी थी। इसके लिए 6 हजार रूपये अपनी जेब से दिए थे जबकि बाकी के पैसे लोन लिए थे।’ इसके साथ ही पत्रकार ने कई बातें कहीं, जिसे आप वीडियो में सुन और देख सकते हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के जिन्दगी से जुड़ी जानकारी को जिस तरह से पेश किया गया, उसकी खूब तारीफ हो रही है। शिवसेना संसद संजय राउत ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘पाकिस्तानी टीवी चैनल ने जिस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है, ऐसी किसी भारतीय टीवी चैनल ने शायद कभी नहीं दी होगी।’ मनोरंजन भारती ने लिखा, ‘शास्त्री जी के लिए इससे बढ़िया श्रद्धांजलि हो ही नहीं सकती।’ राजीव शुक्ला ने लिखा, ‘और वह भी तब जब 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने युद्ध में पाकिस्तान को हराया था।’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को कई नेता शेयर कर रहे हैं, उन्हें इसके साथ यह भी बताना चाहिए कि उनके अन्दर शास्त्री जी के कितने गुण हैं?’ मोहम्मद मुर्तजा ने लिखा, ‘एक प्रधानमंत्री ऐसी सादी ज़िंदगी जी सकता है, अब तो इस बात पर यकीन ही नहीं हो सकता।’ गौतम झा ने लिखा, ‘ये हम सभी भारतीय को भी सोचना चाहिए कि हम कैसा नेता चुने जो भारत देश को आगे ले जाए, नाकि खुद का विकास करने लग जाए।’