पाकिस्तान के वित्त मंत्री, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे तो यहां उनकी एयरपोर्ट पर ही लोगों ने बेइज्जती कर दी। ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति पाकिस्तान के मंत्री इशाक डार को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि तुम झूठे हो, तुम चोर हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
पाक विदेश मंत्री इशाक डार जैसे एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे तो उनके खिलाफ एयरपोर्ट पर ही कुछ लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए। मंत्री के साथ मौजूद लोग उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकालने की कोशिश में लगे रहे लेकिन लोग नारेबाजी के साथ ही वीडियो बनाते रहे। उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन नारेबाजी रुकी नहीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग पाकिस्तान की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
नारेबाजी पर भड़का अधिकारी
लगातार नारेबाजी किए जाने से मंत्री इशाक डार के साथ मौजूद एक अधिकारी भी भड़क गया। उसने नारेबाजी करने वाले व्यक्ति को गालियां और धमकियां दी। अपशब्दों का प्रयोग कर अधिकारी ने कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा, तुम ये सब बंद कर यहां से हट जाओ। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल है, जिसकी वजह से पाकिस्तान की किरकिरी हुई है।
इससे पहले भी पाकिस्तान की सूचना मंत्री को भी विदेशी धरती पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। मरियम औरंगजेब जब लंदन के एक कैफे में पहुंची तो उन्हें भी इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों ने मरियम को देख कर नारेबाजी की थी और कहा था “जनता का पैसा लूटकर आप लंदन में मौज कर रही हो।” इस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था। नारेबाजी करने वालों को कथित तौर पर इमरान खान का समर्थक बताया गया था।
बता दें कि IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वाशिंगटन में कहा कि भारत जी 20 देशों का नेतृत्व करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। वैश्विक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था उम्मीद की एक किरण की तरह है। भारत अगले 1 दिसंबर से एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।