भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों को बर्बाद कर दिया। पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने यह कदम उठाया। भारत की इस कार्रवाई के बाद से सुबह से ही तल्ख माहौल थे। भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ आला कमान की बैठक हो रही था।इसके बाद पाकिस्तानी जेट्स ने बुधवार (27 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया।सीमा के पर बढ़ती तल्खियां के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से पार्टी गुणगान और उनके द्वारा किए गए काम का बखान करते हुए ट्वीट किया गया है।बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 9.75 सलाना कमाने वाले को भी टैक्स नहीं देना पड़ रहा है यह मोदी सरकार की ने किया है।


इसके अलावा एक और वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है।28 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस। देशभर की 15,000 जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों के साथ करेंगे सीधा संवाद।आप भी अपने सुझाव और सवाल #MeraBoothSabseMazboot के साथ साझा कर सकते हैं।जबकि कांग्रेस ने इस दौरान बुद्धिमानी दिखाते हुए अपने ट्विटर हैंडल से सराहनीय ट्वीट किया है। कांग्रेस ने लिखा कि इस माहौल में नफरत और गलत खबरों को प्रचारित करना आसान है। हम अपील करते हैं कि भारत सरकार द्वारा आधिकारी घोषणा होने तक किसी भी खबर को प्रचारित और प्रेषित करने में संयम बरतें।

बता दें कि सीमा पार की इस तनातनी में भारत का विमान मिग-21 क्रैश हुआ है और एक भारतीय पायलट लापता है। विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बात को माना है।वहीं भारत ने पाकिस्तान का एफ -16 विमान मार गिराया है। युद्ध के इस माहौल के बाद देश में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।