पाकिस्तान से अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, यहां 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों से शादी की है। यह शादी बेहद सादगी के साथ गई है। शादी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस शादी में एक रूपये भी दहेज नहीं लिया गया है ना ही फालतू खर्चा किया गया है।

इस अनोखी शादी की चर्चा पाकिस्तान सहित पूरे देश में हो रही है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वजह यह है कि एक साधाऱण समारोह में 7 सगे भाइयों ने 6 बहनों से शादी कर ली। यह आयोजन सिर्फ 100 मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ। इस शादी की खास बात ये रही है कि कोई दहेज नहीं लिया गया और ना ही कोई फालतू खर्च किया गया।

हरदोई में 6 बच्चों और पति को छोड़कर भिखारी के साथ भाग गई महिला, भैंस बेचकर पैसे भी ले गई, हर तरफ उसे खोज रहा ‘राजू’

कैसे संभव हो सकी ये शादी?

इस शादी के लिए सभी भाइयों ने काफी लंबे समय तक इंतजार किया क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग नहीं था, उसके बालिग होने के बाद ही शादी फिक्स की गई। बड़े भाई ने यह तय किया था कि 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे, उनका कहना था कि लोग शादी के लिए या तो कर्ज लेते हैं या अपनी जमीनें बेच देते हैं। हम यह चाहते थे कि बिना किसी कर्ज के बोझ के भी शादी को यादगार बनाया जा सकता है और खुशी मनाई जा सकती है।

भाइयों ने ऐसे परिवार को चुना सहां 6 सगी बहनें थी। उनके परिवार को रिश्ता भेजा गया और उनकी सहमति के बाद शादी फिक्स की गई। इसके बाद बेहद सादगी के साथ शादी संपन्न कराया गया। मीडिया के अनुसार, सिर्फ 30 हजार रुपये में यह शादी हो गई। पाकिस्तान के अनुसार, कुल एक लाख रुपये लगे। इस शादी ने महंगी शादियों को चुनौती दे दी है। इस शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।