Amazing Viral Video: पहाड़ पर चढ़ना मुश्किल काम है। पहाड़ छोड़िए समतल क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए तो पाहड़ी क्षेत्रों में ऊंचाई-नीचाई वाले रास्ते में ज्यादा दूर तक चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मूल रूप से इस क्षेत्र में रहने वाले लोग ऐसे रास्तों पर चलने के आदी होते हैं। वो तो पहाड़ों पर भी अनायास ही चढ़ जाते हैं। ऐसा लगता है मानों उनमें कोई सुपर पावर हो।
‘सुपर वुमन’ का वीडियो हो रहा वायरल
ऐसी ही एक ‘सुपर वुमन’ का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर निखिल सैनी नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है – हिमाचल की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पूजा से मिलिए! देखिए कि वह बिना किसी उपकरण के कितनी आसानी से खड़ी चढ़ाई चढ़ जाती है। यह सिर्फ़ उसके बारे में नहीं है – यह दर्शाता है कि भारत में महिलाएं कितनी मज़बूत हैं, ख़ास तौर पर पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों की महिलाएं।
यह भी पढ़ें – हे भगवान, गरीबी जो ना कराए… कड़ी धूप में बच्ची को पत्थरों पर छोड़ दिहाड़ी करती दिखा मां, Viral Video देख दहल रहा कलेजा
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक सलवार-कमीज पहनी हुई युवती अनायास ही खड़ी चढ़ाई पर सरसराते हुए चढ़ रही है। दूर खड़ी युवती जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही है वो उससे पूछते सुनाई दे रही है कि कैसा लग रहा है? जवाब में पूजा कहती है कि बहुत अच्छा लग रहा है। इस जवाब के बाद युवती को पूजा के लिए प्रार्थना करते हुए सुना जा सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब लोकप्रिय हो गया । वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 1700 से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में वो निखिल की भावनाओं से इत्तेफाक रखने नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने अपना अनुभव भी साझा किया है।
यह भी पढ़ें – विदाई में पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रो रही थी दुल्हन, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – बहुत नसीब से…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हम तो घास ले कर आते हैं गांव में ऐसे रस्तों से।” दूसरे यूजर ने कहा, “मेरी दादी 84 साल की हैं और वह ऐसी ही खड़ी चढ़ाई पर घास के साथ चढ़ जाती हैं।”
तीसरे यूजर ने कहा, “मेरी नानी तो घास लेके चढ़ जाती हैं। इतनी खड़ी चढ़ाई तो नहीं है लेकिन 99 साल की उम्र में भी वह अभी भी घास काटने और लाने वाला काम कर रही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह हमारे अंदर आनुवंशिक रूप से समाहित है। हम बिना किसी चढ़ाई उपकरण का उपयोग किए पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं।”