कर्नाटक के बीदर के शाह रशीद अहमद कादरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया। शाह रशीद अहमद कादरी ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक ऐसी बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे।

पीएम नरेंद्र मोदी से शाह रशीद अहमद कादरी ने कही ऐसी बात

पीएम नरेंद्र मोदी पुरस्कार से सम्मानित सभी लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस बीच वह शाह रशीद अहमद कादरी के पास पहुंचे। शाह रशीद अहमद कादरी ने इस पीएम मोदी से कहा,’मैंने पांच साल तक इंतजार किया लेकिन नहीं मिला। उसके बाद मैं खामोश बैठ गया कि बीजेपी सरकार में मुझे पद्म सम्मान नहीं मिलेगा लेकिन आपने मेरे खयाल को आपने गलत साबित कर दिया। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’

पीएम नरेंद्र मोदी और शाह रशीद अहमद कादरी के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी और शाह रशीद अहमद कादरी के वीडियो को कई बीजेपी नेताओं द्वारा भी शेयर किया गया है। @BellamSwathi नाम के एक यूजर ने लिखा- मोदी सरकार से ज्यादा किसी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं नहीं लायी लेकिन इस देश का दुर्भाग्य है कि फिर भी अल्पसंख्यक बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। @Ashokkshekhawat नाम के एक यूजर ने पूछा – क्या इससे हिंदू संगठनों को कोई आपत्ति नहीं होगी ?क्या कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे?

@ronit_barot नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- बीजेपी गवर्मेन्ट मुसलमानो को कुछ नही देती। सोच देखिये। @rizwanazad09 नाम के एक यूजर ने कहा कि 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।

@Amit1wadhwa नाम के एक यूजर ने लिखा- ये पिछली सरकारों पर सही कटाक्ष है। @RituRathaur नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- वाह, यही तो इस सरकार की सुंदरता है।

जानकारी के लिए बता दें कि शाह रशीद अहमद कादरी को बीदरी कला में कई नए पैटर्न और डिजाइन पेश करने के लिए पहचाना जाता है। वह कर्नाटक के बीदर से ताल्‍लुक रखते हैं। यही बि‍दरी कला का केंद्र है। गौरतलब है कि रशीद ने पिछले कई सालों में अपने काम से कई पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने हॉलैंड, बार्सिलोना, शिकागो, बहरीन और ओमान जैसी जगहों पर जाकर प्रदर्शनियों में हिस्‍सा लिया।