धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO ने गिरफ्तार कर लिया है। जुबैर की गिरफ्तारी पर AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? ओवैसी ने नरेंद्र मोदी पर नूपुर शर्मा को बचाने का भी आरोप लगाया है।

ओवैसी ने कहा कि ‘हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि नूपुर शर्मा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुई? क्यों भारत के प्रधानमंत्री नूपुर शर्मा को बचा रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल की निंदा की थी तो अब जुबैर के साथ ये क्यों हो रहा है?’ ओवैसी ने कहा कि ‘भाजपा वालों तुमको हमसे बहुत मोहब्बत है ये मैं जानता हूं लेकिन थोड़ी मोहब्बत देश से भी कर लो।’ 

ओवैसी ने कहा कि ‘भाजपा वालों, अगर तुम्हारे अन्दर इतनी हिम्मत है तो तो चलो लद्दाख की जमीन पर, जहां चीन की फौज ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकर चलो बुलडोजर, मैं भी तुम्हारे साथ चलने को तैयार हूं। प्रधानमंत्री मोदी चीन पर बात करने से डरते हैं. चीन का नाम लेने से भी डरते हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: भोला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नूपुर शर्मा को तो दिल्ली पुलिस ने छुपा लिया और ईमानदार पत्रकार मोहम्मद जुबैर को अरेस्ट कर लिया। अरे कानून सबके लिए बराबर सुना था मगर अब पता चला कि कानून सिर्फ और सिर्फ नेताओ के इशारों पर चलता है।’ त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेरिस्टर साहब कोर्ट में याचिका लगाओ और नूपुर को गिरफ्तार करवाओ। ट्वीटर पर शोर मत मचाओ।’

Also Read
फैक्ट-चेक के नाम पर पत्थरबाज़ी करता रहा… अंजना ओम कश्यप ने जुबैर पर कसा तंज तो मिलने लगे ऐसे जवाब

मोनू कौशिक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले अपने भाई को जेल भेजो, तब नूपुर की बात करना।’ इकबाल अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल ने पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावना को आहत किया। लेकिन भारत की निष्पक्ष पुलिस ने किसी को भी अरेस्ट नहीं किया। बल्कि निष्पक्ष पुलिस ने फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को अरेस्ट कर लिया। सिर्फ़ इसलिए कि उसने इस खबर को जगह दी!’