तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। राजा सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान और धार्मिक मामलों को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजा सिंह के बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर पलटवार किया है। 

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं। बीजेपी नहीं चाहती कि हैदराबाद में शांति रहे। बीजेपी पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है। वे भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं।

पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल

ओवैसी ने कहा कि हमारे साथ राजनीतिक रूप से लड़ो लेकिन इस तरह नहीं। अगर पीएम मोदी और बीजेपी इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिक्रिया देनी चाहिए। मैं उन नारों (सर तन से जुदा) की भी निंदा करता हूं और उन लोगों से कहूंगा कि कानून अपने हाथ में न लें।

ओवैसी के इस बयान पर लोग उनके भाई के बयान को याद दिलाकर तंज कस रहे हैं। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि और आपके भाई साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की मांग शान्ति के लिए करते हैं ना? कोमल नाम की यूजर ने लिखा कि क्या ओवैसी मुसलमानों से प्यार करते हैं? अगर वह करते हैं तो हमेशा बीजेपी के खिलाफ बोलने के बजाय मुसलमानों के कल्याण के बारे में कुछ क्यों नहीं बोलते?

सत्य रंजन साहू नाम के यूजर ने लिखा कि जो पार्टी ही धर्म के नाम पर बनी है, वो हमें ज्ञान दे रही है। ओवैसी पर तंज कसते हुए राजू नाम के यूजर ने लिखा कि ओवैसी जी, जब हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है और उन्हें गाली दी जाती है तो आप कहते हैं कि उसे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन जब आपके धर्म के साथ ऐसा किया जाता है, तो आप नाराज हो जाते हैं। आपका यह पाखंड वास्तव में भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रहा है।

बता दें कि भाजपा विधायक राजा सिंह की गिरफ्तारी पर हैदराबाद के दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त पी साई चैतन्य ने कहा कि राजा सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि हैदराबाद में मुनव्वर फारूकी के शो का विरोध करते हुए राजा सिंह ने कहा कि मुनव्वर अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं। इसीलिए उन्होंने पैंबम्बर के खिलाफ विवादित बात कही है।