Emotional Viral Video: इनदिनों दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो मासूम बच्चे एक-दूसरे को गले लगाकर संभालते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में एक दर्दनाक बस हादसे में अपने माता-पिता को खो दिया।

एक-दूसरे का दर्द बांटते दिखे बच्चे

हादसे के बाद जब सभी बेबस और टूटे हुए थे, तब इन छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को हिम्मत देकर जो दृश्य बनाया, उसने हर किसी का दिल छू लिया। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिख रहा है कि दोनों बच्चे सड़क किनारे खड़े हैं। वो रो रहे हैं। उनके चेहरे पर दर्द और मासूमियत साफ झलक रही है।

खेत में मिले कोबरा को घर ले आया किसान, लगा खेलने, अचानक जहरीले जीव ने किया अटैक, ऐसी हो गई हालत, Viral Video

हांलाकि, साथ ही एक गहरी समझ और अपनापन भी महसूस होता है। एक बच्चा दूसरे को सांत्वना देता है, उसके आंसू पोंछता है और सिर पर हाथ फेरता है। इस दृश्य को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “मां-बाप के बिना दुनिया कितनी बेरहम लगती है, लेकिन ये बच्चे एक-दूसरे की ताकत बन गए हैं।” वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, “इनके लिए भगवान जरूर कोई चमत्कार करेगा, बस यही दुआ है।”

बिल्लो रानी पर ताऊ ने पत्नी के साथ किया ऐसा डांस, बांध दिया शमा, Viral Video देख यूजर्स बोले – गजब ही कर दिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है। कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इंसानियत और अपनापन की मिसाल बता रहे हैं। यह छोटा-सा पल हमें याद दिलाता है कि दुख के समय में प्यार और सहारा ही सबसे बड़ी ताकत होती है।

इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी बच्चे भी हमें जिंदगी और रिश्तों की सच्ची कीमत सिखा जाते हैं।