अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर मनमानी, तानाशाही करने का आरोप लगा रहा है। विरोध कर रहे युवाओं को कई राजनीतिक दल अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं। तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं।’
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, मशवरा, परामर्श, विचार-विमर्श, संयुक्त निर्णय, सामूहिक बैठक ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं। तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं,जिससे देश की ऊर्जा व जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में ही बर्बाद हो रही है।”
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नवीन रावत ने लिखा कि ‘सर आप सम्मानित नेता हैं और उत्तरप्रदेश के सीएम भी रहे चुके हैं, आप को तो लोगों को समझाना चाहिए पर आप इसके विपरीत कर रहे हैं। आपसे यह उम्मीद कतई नहीं है। शुभम सिंघल ने लिखा कि ‘आप जैसे नेताओं की देन है कि आज सरकार के हर योजना का लोग विरोध करने लगते हैं, सड़क पर बवाल, आपलोग जनता को भड़काते हैं। आपको देशहित की कोई चिंता नहीं है।’
भारती नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये सब आपके शब्दकोष में भी नहीं है, विधानसभा में भी देखते और सुनते हैं हम।’ मुख्तार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भ्रम फैलाने और जनता का दिमाग मूल समस्याओं से हटाने के लिए संघ परिवार के लोग इस तरह की झूठी हरकतें करते रहते हैं। हमें मूल मुद्दों से नहीं हटना है, देश का नौजवान और किसान परेशान हैं। देश सांप्रदायिकता के दौर से गुजर रहा है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘हर योजना की घोषणा के कुछ ही घंटों में शुरू हो रहे विरोध में कहीं न कहीं विपक्षी पार्टियों की सुनियोजित साजिश दिखती है! पहले मुसलमानों को भड़काया, फिर किसानों को भड़काया, अब जवानों को भड़का रहे हैं।’ राहुल सिंह ने लिखा कि ‘यह भाजपाई लोकतंत्र का मतलब ही नहीं समझते हैं। लोकतंत्र को हमेशा मिटाने में लगे रहते हैं, लोकतंत्र की हत्या करा रहे हैं।’
बता दें कि अग्निपथ योजना का लगातर विरोध हो रहा है। छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इस योजना को वापस लिया जाए और पुरानी व्यवस्था की तरह ही भर्ती की जाए। युवाओं के इस मांग को कई राजनीतिक दल अपना समर्थन दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी भी इसी लिस्ट में शामिल है।