RPF Constable Saves Woman: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनका सतर्क रहना कितनी जिंदगियां बचा सकता है। 27 अक्टूबर 2025 को तमिलनाडु के इरोड जंक्शन (Erode Junction) पर एक महिला यात्री की जान RPF जवान की सतर्कता से बाल-बाल बच गई।

रेलवे ने शेयर किया वीडियो

दक्षिणी रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, महिला ट्रेन नंबर 22650 — इरोड-चेन्नई येरकौड एक्सप्रेस (Erode–Chennai Yercaud Express) में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी। यह देखते ही आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल श्री जगदीशन ने बिना एक पल गंवाए महिला की ओर दौड़ लगाई और उसे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्कूल नहीं गई फिर भी बोल लेती है 10 भाषा, अंग्रेजी तो एकदम फर्राटेदार, गोवा में बीच पर ब्रेसलेट बेच रही लड़की का Viral Video देख रह जाएंगे दंग

उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और हिम्मत से एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही सेकंड की देरी से यह घटना बेहद दर्दनाक हो सकती थी। मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने जवान की सतर्कता और बहादुरी की खूब सराहना की।

दक्षिणी रेलवे ने भी “ऑपरेशन जीवन रक्षक” (Operation Jeevan Raksha) के तहत इस कार्य को सराहनीय बताया है। सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल हो गई है और लोग आरपीएफ जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे।

‘बहन है मेरी…’, बिहार के रेस्टोरेंट में बैठे लड़का-लड़की को देखकर दादागिरी करने लगे दारोगा, बहस का Video Viral, अब हुए सस्पेंड

एक यूजर ने लिखा — कांस्टेबल ने बहुत अच्छा काम किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चलती ट्रेन के दरवाजे अपने आप बंद हों, न कि यात्रियों को कंबल उपलब्ध कराने की रील्स बनाने पर ध्यान दें। जबकि एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – कांस्टेबल को इनाम मिलना चाहिए।

बहरहाल, जगदीशन की यह बहादुरी न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी का प्रमाण है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि किसी की जान बचाने के लिए सिर्फ एक पल की सजगता काफी होती है।