अपने बयानों के जरिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। हनुमान चालीसा और अजान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम और हनुमान को मस्जिद में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को 5 टाइम नमाज़ पढ़नी चाहिए।
दरअसल, ओपी राजभर भारत समाचार चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, ‘कई संगठन अजान के बदले 5 टाइम हनुमान चालीसा करने की बात कर रहे हैं। इसकी वजह से माहौल भी खराब हो रहा है, इसके पीछे कौन से लोग हो सकते हैं?’ ओपी राजभर ने इसके जवाब में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इनके लोग संविधान को नहीं मानते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वाले संविधान मानते तो बिना न्यायालय के अनुमति के गरीब लोगों के घर पर बुलडोजर न चलवा देते। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इनके यह सब काम दर्शाते हैं कि यह हिटलर गिरी कर रहे हैं। अजान और हनुमान चालीसा पर छिड़ी जंग को लेकर उन्होंने कहा कि राम और हनुमान मस्जिद में रहने लगे हैं क्या? जो बीजेपी के लोग वहां पर भगवा फहराने जा रहे हैं।
ओपी राजभर ने कहा कि कल तक इस तरह से भगवा झंडा क्यों नहीं फहराया जा रहा था। अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो इस तरह की घटना बीजेपी द्वारा की जाएगी। महंगाई के विषय पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर इनके द्वारा चर्चा नहीं की जाएगी लेकिन पांच टाइम हनुमान चालीसा की बात करेंगे। इसके साथ राजभर ने यह भी कहा, ‘ हनुमान चालीसा करने से कोई किसी को रोक नहीं रहा है।’
ओपी राजभर ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भगवान राम और हनुमान को मस्जिद में पहुंचा दिया है, उन्हें मस्जिद में जाकर 5 समय का नमाज भी पढ़ना चाहिए। अब जब भगवान मस्जिद में चले गए हैं तो वहां जाकर नमाज ही पढ़ना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अजान और हनुमान चालीसा को लेकर सबसे पहले महाराष्ट्र में बहस हुई थी। जिसके बाद पूरे देश में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई।