यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से जेल में बंद आजम खान, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। इसके बाद से लगातार कई नेता आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल जा रहे हैं। अब सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जाने की बात कही है।
ABP गंगा को दिए एक इंटरव्यू में ओपी राजभर से पूछा गया कि आज के समय में सब आजम खान को अपना बताने में लगे हैं तो आजम खान किसके हैं? इस पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘आजम खान जी समाजवादी पार्टी के हैं और उनके ही देखरेख में 2022 का चुनाव लड़ा गया है। चुनाव से पहले तो कोई सवाल नहीं उठा रहा था कि वो किसके साथ हैं। आजम खान जी आज भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं। मैंने उनके वकील से बात की है, मैं उनसे मिलने सीतापुर जेल जाऊंगा।’
आजम खान जा कहां रहे हैं कि उनसे मिलने की होड़ मच गई हैं? इस सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि ‘आजम खान समाजवादी पार्टी के नेता हैं और रहेंगे। उनके समाज के लोगों ने सपा को वोट दिया है। सपा ने जितनी सीटें जीती हैं उसमें आजम खान की बड़ी भूमिका रही है। MYR (मुस्लिम-यादव-राजभर) फैक्टर ने मिलकर समाजवादी पार्टी को आज कहां पहुंचा दिया है, आप देख सकते हैं।’
क्या आप अखिलेश यादव का कोई संदेश लेकर आजम से मिलने जा रहे हैं? जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि ‘हम तो स्वतंत्र हैं, हमें ना को अखिलेश जी रोक सकते हैं और ना ही मायावती जी रोक सकती हैं। हम तो आजाद पक्षी की तरह है जहां चाहें वहां जाएं, जिससे मिलना है, मिलेंगे। हम गठबंधन का धर्म निभायेंगे लेकिन हमारे ऊपर कोई पाबंदी नहीं है कि हम किससे मिलें और किससे ना मिलें।’
बता दें कि सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, नाराज बताए जा रहे हैं। चर्चा तो यहां तक थी कि वो सपा छोड़ सकते हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता इसे सिर्फ अफवाह बताते आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस और सपा के कई नेताओं ने आजम खान से जेल में जाकार मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव से आजम खान के समर्थक भी इसलिए नाराज है कि आजम को जेल से बाहर निकालने के लिए अखिलेश यादव कुछ नहीं कर रहे हैं।