उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव बरामद होने सनसनी मच गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बच्चियां भी शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है और सवाल पूछ रहा है कि कहां सरकार का बुलडोजर?

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रयागराज हत्याकांड प्रदेश को भय और असुरक्षा के भाव से भर गया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करके प्रदेश को भयमुक्त करना भाजपा सरकार की नैतिक और शासकीय जिम्मेदारी है। भाजपा चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर अपनी सरकार होने की उपस्थिति दर्ज कराए।’

 वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘प्रयागराज में 24 घंटे में 7 लोगों की हत्या की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। इससे पहले भी उस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इससे शानदार कानून व्यवस्था किसी और राज्य में हो सकती है क्या? सरकार इसकी सीबीआई जांच कराये और बुलडोजर की जगह जनता के लिए भय मुक्त माहौल बनाये।’

हालांकि ओपी राजभर के इस तंज भरे ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और तंज कसने लगे। विनोद त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कब जा रहे हैं शोक जताने या चुनाव आने पर जाएंगे?’

अखिलेश यादव को जवाब देते हुए अप्पू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप फिर घर बैठ गए ? आप भी बाहर निकलिए। उत्तर प्रदेश पीड़ितों की चीख बंगले के अंदर नहीं सुन पाएंगे। मैदान में उतरिये, लड़िये, शुभकामनायें।’ अभिषेक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे ही ट्विटर पर विरोध करो, हम आपको वोट भी ट्विटर पर दे देंगे, ठीक है?’

बता दें कि प्रयागराज में पत्नी और तीन बच्चों की धारदार हथियार से हत्या हुई है। जबकि पति राहुल का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक राहुल के परिजनों की ससुराल के पक्ष के लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। अब पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद इसे सुसाइड का एंगल देने का प्रयास तो नहीं किया गया है।