ओपी राजभर और शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी की तरफ से चिट्ठी लिखकर साफ कह दिया गया है कि वो अगर संतुष्ट नहीं है तो जहां चाहें जा सकते हैं। इसके बाद अब ओपी राजभर के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने हाल ही में ABP न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और कहा कि हम शिवपाल यादव और आजम खान से मुलाकात करेंगे!
‘समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है’
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘शिवपाल यादव और आजम खान के साथ गठबंधन को लेकर पहले हम बात करेंगे, फिर आपको बतायेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि ;आजमगढ़ में ईमानदारी से प्रचार कर रहे थे, अपनी मर्यादा हम बचा रहे थे। कुछ लोगों के दिल में ज्वालामुखी सुलग रहा है, बस उबल नहीं रहा है। पिछले दिनों हमने सीएम योगी से मुलाकात की थी तो मुझे महसूस हुआ कि बदलाव हुआ है। धीरे-धीरे आदमी आगे बढ़ता है तो बहुत कुछ सीखता है।
“सीएम हाउस में जाने के बाद सबका तापमान गिर जाता है”
सीएम योगी पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘सीएम निवास एक ऐसा भवन है, जहां प्रदेश का सीएम रहता है। उनके पास पावर होता है। वहां बड़े-बड़े पावरफुल लोग ढीले हो जाते हैं। वहां जाने के बाद तापमान सबका नार्मल हो जाता है, उस दरबार में जाने के बाद पूछा जता है कि क्या परेशानी है बताओ। तो लोग अपनी परेशानी बता ही नहीं पाते। बता देते हैं तो समस्या का समाधान कर दिया जाता है।’
‘समाजवादी पार्टी के गुंडे जमीन पर कब्जा करते थे’
राजभर ने कहा कि ‘योगी जी मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं। जितना मेहनत वो करते हैं, उतनी मेहनत किसी अन्य सरकार में नहीं की गई। आजमगढ़ के चुनाव में मैंने लोगों से योगी सरकार की तारीफ करते हुए सुना है। झांसी, बांदा इटावा, शामली में भी सीएम योगी की तारीफ सुनने को मिली है। समाजवादी पार्टी के गुंडे, लोगों की जमीन पर कब्जा कर लेते थे। आजमगढ़ में भी एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।’
जब अखिलेश पर बोला था हमला
बता दें कि ओपी राजभर, आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव के बाद ही अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। अखिलेश को नसीहत देते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि उन्हें एसी से बाहर निकलकर प्रचार करना चाहिए, लोगों के बीच में जाना चाहिए। जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि कुछ लोग किसी और के इशारे में पर बयानबाजी कर रहे हैं।