सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने 21 सितंबर यानी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि वह कल योगी आदित्यनाथ से मिले थे, उन्होंने सीएम से मिलकर राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की बात कही है। इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल से बात कर रहे ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।
सपा पर साधा निशाना
ओमप्रकाश राजभर से यूपी तक के रिपोर्टर ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि आप लोकल नेता हैं। आपको केवल कुछ जिले के लोग ही जानते हैं। आप हर 3 घंटे में बयान बदलते रहते हैं? इसके जवाब में शायराना अंदाज में ओपी राजभर ने कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो समझो हम बाकी हैं। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘इनकी पार्टी में कोई ऐसा नेता हो, जो अपने आपको हिमालय पहाड़ समझता हो। वह हमारे तीन प्रश्नों के जवाब दे दे।’
ओपी राजभर ने सपा से पूछे ऐसे सवाल
ओपी राजभर ने सपा पर कटाक्ष कर कहा, ‘हम तो 3 घंटे में बयान बदलते हैं लेकिन सपा वाले तो हर मिनट बयान बदलते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने सपा से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पिछड़ी जातियों के नेताओं को टिकट क्यों नहीं दिया गया था?
अखिलेश यादव पर बरसे ओपी राजभर
ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में ही हाईकोर्ट ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आदेश दिया था, जिसे इन्होंने लागू नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या 25 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में यादव की जेल जाते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘इन्हें वोट पिछड़ी जाति के लोग देते हैं, उनमें से कितनों को इन्होंने सिपाही बनाया है। हम लोग इन्हें केवल चुनाव के समय याद आते हैं।’
ओपी राजभर बोले – सपा में लोडर हैं, लीडर नहीं
ओपी राजभर ने कहा कि जब वह गठबंधन में हिस्सेदारी की बात करने लगे तो समाजवादी पार्टी के सभी नेता घबरा गए। उन्होंने तंग करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी लोग लोडर हैं, कोई लीडर नहीं हैं। लीडर तो केवल अखिलेश यादव, मायावती और ओमप्रकाश हैं।