ISRO का मिशन चंद्रयान सफल हो गया है, पूरे देश में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत जहां तमाम हस्तियों और नेताओं ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है तो वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं, जिनके बयान की खूब चर्चा हो रही है। राजस्थान सरकार के मंत्री ने तो ‘चंद्रयान के यात्रियों’ को बधाई दे दी तो वहीं ओपी राजभर वैज्ञानिकों के धरती पर आने के बाद स्वागत की बात कह गये।
ममता बनर्जी ने किया ‘राकेश रोशन’ को याद
ISRO की सफलता के बाद कई नेताओं के ऐसे बयान सामने आये हैं जिन्हें सुनने के बाद यकीनन आप अपना सिर पकड़ लेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का जिक्र कर रहीं थी लेकिन राकेश शर्मा की जगह उन्होंने राकेश रोशन बोल दिया। जिसका वीडियो अब वायरल है।
ओपी राजभर ने कहा- धरती पर आने के बाद देशवासियों को करना चाहिए स्वागत
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह वैज्ञानिकों के धरती पर वापस आने के बाद स्वागत की बात कह रहे हैं। ओपी राजभर ने कहा कि चंद्रयान 3 के वैज्ञानिकों को हम बधाई देते हैं। कल धरती पर सकुशल उसके आने का जो टाइम है, आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए। अब इस बयान को लेकर ओपी राजभर को ट्रोल किया जा रहा है।
राजस्थान के मंत्री का वीडियो वायरल
ओपी राजभर और ममता बनर्जी से भी आगे निकले राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना। अशोक चांदना ने कहा, “हम कामयाब हुए और सेफ लैंडिंग हुई, जो यात्री गए हुए हमारे, उनको सलाम करता हूं।” अब राजस्थान सरकार में मंत्री अशोक चांदना के बयान से साफ होता है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि इस मिशन में कोई वैज्ञानिक चांद पर नहीं गया है।
हैरत में पड़े बिहार सीएम नीतीश कुमार
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो चंद्रयान से जुड़े सवाल को सुनकर हैरान नजर आए। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे चंद्रयान के लैंडिंग पर सवाल पूछा तो वह हैरत में पड़ गये। उन्हें बगल में खड़े व्यक्ति ने चंद्रयान के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने फिर इस पर जवाब दिया। सोशल मीडिया पर इन नेताओं के बयानों की ख़ूब चर्चा हो रही है।
