योगी आदित्यनाथ सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था। इस तस्वीर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने शेयर करते हुए तंज कसा है।
दरअसल, नंद गोपाल गुप्ता नंदी दो दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक दलित परिवार के घर रात्रि विश्राम किया, रात को इसी परिवार के साथ साधारण भोजन भी किया। उसके बाद घर में लगे नल से स्नान करने के बाद वह अपने काम पर निकल गए। यह तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की, जिसके बाद यह खूब शेयर की जाने लगी।
पीयूष मिश्रा ने यूं कसा तंज : SBSP के नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नंद गोपाल नंदी की 2 तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में वह फुल लोवर पहन कर सो रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हाफ लोवर में बैठकर चाय पी रहे हैं। इसी पर पीयूष मिश्रा ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि मंत्री जी रात को फुल लोवर पहन कर सोए थे और सुबह उठे तो लोवर हाफ रह गया। यही हाल प्रदेश के विकास का है।
यूजर्स के रिएक्शन : अमित सिंह नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि प्रदेश प्रवक्ता लोग भी लोवर और पेंट जैसी बात करने में व्यस्त हैं। यूज़र को जवाब देते हुए पीयूष मिश्रा लिखते हैं, ‘नीचे मार्टिन (मच्छर मार अगरबत्ती) हम ही जलाए थे, इसलिए डॉक्टर साहब, खुद अपने आंखों का इलाज करवाइए, कम से कम बायो तो पढ़कर लिखा कीजिये।’ बलजीत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – साथ ही साथ उठे तब अंधेरा थोड़ा ज्यादा था सोए तब कम था.. पंखा भी किसी ने घुमा दिया था शायद।
आदित्य नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ गजब की नौटंकी चल रही है भाई।’ सुशील कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – विपक्ष बहुत बारीकी से नजर रख रहा है कपड़ों पर, बस उसे महंगाई से बेजार जनता, बेरोजगारी से बेहाल इको गार्डन में बैठा युवा और अपराध के शिकार लोगों का दर्द सुनाई नहीं देता.. सिर्फ परिवार को सेट करने की चिंता है। संजय कुमार यादव लिखते हैं – ट्विटर पर फ्री है कुछ भी लिख लीजिए।