पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी के दो प्रवक्ताओं द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इस्लामिक देशों में भारत का विरोध किया जा रहा है। कतर (Qatar) और कुवैत (Kuwait) के साथ ईरान (Iran) ने भी भारतीय दूत को तलब करते हुए सवाल पूछा है। कतर की ओर से कहा गया कि विवादित बयान से मानवाधिकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। इसी विषय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने ट्वीट किया तो लोग ट्रोल करने लगे।
SBSP प्रवक्ता का ट्वीट : पीयूष मिश्रा अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट करते हैं कि कुवैत और कतर ज्यादा सयानापन दिखाएं तो सबसे पहले इन देशों को बीफ़ का निर्यात बंद कर देना चाहिए। जय श्री राम। उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे वहीं कुछ मौज लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।x
लोगों के रिएक्शन : दीपेंद्र राजा पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मतलब मानते वह कि बीफ़ यहीं से जाता है वहां। अच्छा ये बताओ कि बीफ़ होता क्या है और किसका होता है? खून नहीं खौलता आपका मिश्रा जी। सलमान रिजवी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – मिश्रा जी हमें मालूम है, आप मौज ले रहे हैं। हैदर अली खान नाम के यूज़र ने कमेंट किया, ‘ ठीक बात है, सभी भाई मिश्रा जी के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम करें।
बलदेव सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि मतलब हिंदू राष्ट्र बीफ़ का निर्यात भी होता है, कत्ल सरेआम बेजुबानों का। राजा नाम के एक यूजर ने पूछा कि बीफ़ बंद हुआ तो चलेगा लेकिन तेल बंद हुआ तो क्या होगा? आरिफ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अब सामने आया इनका असली चेहरा… यह बीफ़ का धंधा विदेश में कर रहे हैं, और भारत में दलित और मुसलमानों को मार रहे हैं। नदीम नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि मिश्रा जी आप बीफ़ के अलावा और कुछ नहीं सोच पाते हैं क्या?
सलीम पटेल नाम के यूजर पूछते हैं कि इस हिसाब से बीजेपी अब बीफ़ भी बेचने लगी है? साजिद शेख नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा, ‘ये बीफ क्या होता है मिश्रा जी, किसका खून होता है?’ संजय शर्मा नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि मतलब डर आएंगे तो भी बीफ़ से। जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई कथित टिप्पणी के आरोप में बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है।